Advertisement

दलित सम्मेलन में संघ और BJP पर बरसे राहुल गांधी, कहा- मनुवादी है उनकी सोच

बीजेपी और संघ पर वार करते हुए राहुल ने कहा, 'सच तो यह है कि बीजेपी और संघ दलितों का भला नहीं चाहती. वह मनुवादी सोच के साथ चलती है.'

लखनऊ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
स्‍वपनल सोनल
  • लखनऊ,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को चुनावी बिगुल फूंक दिया है. हालांकि, विधानसभा चुनाव की आहट के बीच वह जब दलित नेतृत्व विकास सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे, उन्हें एबीवीपी के विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस उपाध्यक्ष को काले झंड दिखाए गए. जबकि मंच पर पहुंचते ही कांग्रेस के 'युवराज' ने बीजेपी और संघ को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि संघ की सोच मनुवादी है.

Advertisement

बीजेपी और संघ पर वार करते हुए राहुल ने कहा, 'सच तो यह है कि बीजेपी और संघ दलितों का भला नहीं चाहती. वह मनुवादी सोच के साथ चलती है. आप देश के केंदीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की सूची देख लीजिए. सभी आरएसएस के लोग हैं.'

इस दौरान राहुल गांधी ने न सिर्फ बीजेपी और संघ बल्कि मायावती की बीएसपी पर भी करारा वार किया. राहुल ने कहा, 'बीएसपी के झंडे के नीचे कांशीराम जी ने दलितों के लिए बहुत अच्छा काम किया. लेकिन जब जबसे यह मंच मायावती को सौंपा गया, दलितों के हित में कुछ नहीं किया गया.'

कांग्रेस की ओर देख रहे हैं दलित
बीएसपी के मुख्य वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशि‍श करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'दलित आज कांग्रेस की ओर देख रहे हैं. दलितों के पास कोई नेता नहीं है. मायावती जी ने अपनी ताकत का इस्तेमाल दलितों की भलाई के लिए नहीं किया. अगर ऐसा होता तो आज स्थि‍ति दूसरी होती.' राहुल ने कहा, 'मायावती जी ने दलितों को आगे नहीं बढ़ाया. हम दलित युवाओं को शक्ति‍ देना चाहते हैं.'

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव को लेकर नई ऊर्जा का संचार करते हुए राहुल ने कहा, 'जो सच्चा कांग्रेसी होता है, उसके दिल में गरीबों का दुख होता है. मैं गरीबों के घर जाता हूं तो आरएसएए वाले सवाल पूछते हैं, कहते हैं कि यह ढोंग है.'

आपस में भिड़े एबीवीपी-एनएसयूआई कार्यकर्ता
दूसरी ओर, राहुल गांधी के संबोधन से पहले जहां बीजेपी की छात्र ईकाई ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का रास्ता रोका और उन्हें काले झंडे दिखाए. वहीं, इस दौरान कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. एक-दूसरे का विरोध शुरू हुआ तो झड़प भी शुरू हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement