Advertisement

अखिलेश मंत्रिमंडल विस्तार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- भ्रष्ट लोगों को फिर से दी जा रही जगह

राहुल गांधी ने कहा कि अखिलेश यादव कि  कौन सी मजबूरी है कि जिस मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में निकाला उसी को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया. आखिर क्या मजबूरी है? उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव भ्रष्ट हैं और बीजेपी से नहीं लड़ सकते.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

अखिलेश मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीखे तेवर के साथ सामने आए. देवरिया से दिल्ली की अपनी किसान यात्रा के तीसरे चरण में सोमवार को राहुल गांधी ने लखनऊ से यूपी सरकार पर हमला बोला.

राहुल गांधी ने कहा कि अखिलेश यादव कि  कौन सी मजबूरी है कि जिस मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में निकाला उसी को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया. आखिर क्या मजबूरी है? उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव भ्रष्ट हैं और बीजेपी से नहीं लड़ सकते.

Advertisement

मुलायम कभी बीजेपी से नहीं लड़ते
संसद में मुलायम सिंह यादव खड़े नहीं हो सकते. जैसे ही खड़े होते हैं और बीजेपी का कोई सांसद उनकी तरफ देखता है तो उसी वक्त वो बैठ जाते हैं. राहुल ने कहा कि आप संसद में देखना मुलायम कभी बीजेपी से नहीं लड़ते. जब पूरी कांग्रेस पार्टी बीजेपी के विरोध में खड़ी होती है तो मुलायम बैठ जाते हैं.

अखिलेश, मुलायम और मायावती पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और मायावती दोनों का रिमोट कंट्रोल पीएम मोदी के हाथ में है. ये दोनों मोदी से नहीं लड़ सकते क्योंकि इन्होंने चोरी की है और सीबीआई इनके पीछे पड़ी है. जिसकी चाबी पीएम मोदी के पास है. राहुल गांधी ने कहा कि जिन भ्रष्ट मंत्रियों को सपा ने निकाला उन्हें फिर से लिया जा रहा है. अगर भ्रष्ट होने की वजह से निकाला गया तो वापस लेने की क्या मजबूरी है.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा से भी कहा कि मैं मुलायम सिंह को जनता हूं. वो मोदी से नहीं लड़ सकते. मुलायम और मायावती दोनों भ्रष्ट हैं ये दोनों मोदी से नहीं लड़ सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement