Advertisement

राहुल गांधी ने दी नसीब पठान को श्रद्धांजलि, ट्वीट किया नेता का आखिरी संदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य और CLP अध्यक्ष नसीब पठान साहब का कोरोना से निधन हो गया.

नसीब पठान ने रिकॉर्ड किया था संदेश नसीब पठान ने रिकॉर्ड किया था संदेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • कांग्रेस नेता नसीब पठान का निधन
  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
  • पठान ने अस्पताल से दिया आखिरी संदेश

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नसीब पठान का निधन हो गया है. सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया, साथ ही एक वीडियो भी ट्वीट किया. ये वीडियो नसीब पठान का ही है, जो उन्होंने अस्पताल में रिकॉर्ड किया था. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य और CLP अध्यक्ष नसीब पठान साहब का कोरोना से निधन हो गया. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं. जाते-जाते नसीब साहब ने एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश दिया है. इसे आपके साथ साझा करते हुए उन्हें दिल से श्रद्धांजलि.

Advertisement

उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य और CLP अध्यक्ष नसीब पठान साहब का कोरोना से निधन हो गया। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएँ।

जाते-जाते नसीब साहब ने एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश दिया है। इसे आपके साथ साझा करते हुए उन्हें दिल से श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/jOrtU6Ohx7

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2020


नसीब पठान ने जो वीडियो शूट किया, उसमें उन्होंने हाथरस जाते वक्त राहुल गांधी के साथ हुई झड़प की बात की. नसीब पठान ने कहा कि यूपी पुलिस ने गलत बर्ताव किया. नसीब पठान ने कहा कि हाथरस की बच्ची के साथ जिस तरह अन्याय हुआ और फिर प्रदेश सरकार ने नेताओं, मीडिया को रोका. डीएम ने जैसा व्यवहार किया, वो गलत है. लोकतंत्र में किसी की आवाज़ को दबाना, सरकार के जाने के लक्षण है.

कांग्रेस नेता नसीब पठान ने अपने वीडियो में कृषि बिलों का विरोध किया और यूपी के सीएम के व्यवहार की निंदा की.

आपको बता दें कि नसीब पठान यूपी के बिजनौर से आते थे और प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिनती होती थी. बीते दिनों कोरोना से पीड़ित होने के बाद उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. नसीब पठान यूपी में विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement