Advertisement

न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटना: UP के रायबरेली में हुए हादसे की 10 बड़ी बातें

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह एक ट्रेन पटरी से उतर गई. न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन समेत नौ डिब्बे पटरी से उतर गए.

रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी (फोटो- आजतक) रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी (फोटो- आजतक)
भारत सिंह
  • रायबरेली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस ट्रेन के इंजन समेत नौ डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है. दुर्घटना में कई यात्री घायल भी हो गए हैं. यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. साथ ही यूपी एटीएस भी इस दुर्घटना की जांच कर रही है.

Advertisement

रायबरेली यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी में ट्रेन हादसे नई बात नहीं हैं. पिछले कुछ समय में यहां पर कई ट्रेन हादसे देखने को मिले हैं.

न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की 10 बड़ी बातें-

1- न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. यह हादसा रायबरेली के पास हरचंदपुर में हुआ.

2- इस मामले में अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है. 2 लोग अब भी डिब्बों में फंसे हुए हैं. करीब 20 लोग घायल हैं.

3- यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

Advertisement

4- दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) में आपात हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है- BSNL- 05412-254145 और रेलवे स्टेशन का फोन नंबर- 027-73677 है. पटना स्टेशन पर BSNL हेल्पलाइन नंबर - 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229 और रेलवे स्टेशन का फोन नंबर- 025-83288 है.

5- रेल हादसे की जांच के लिए यूपी एटीएस को दुर्घटनास्थल पर भेजा जा रहा है.

6- यह हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूरी पर सुबह छह बजकर पांच मिनट की घटना है.

7- यह ट्रेन मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी. इसमें इंजन समेत नौ डिब्बे पटरी से पलट गए.

8- दुर्घटना के कारण इस मार्ग की सभी अप और डाउन लाइनों पर रेल यातायात बाधित है.

9- पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना में मारे जाने वाले लोगों के प्रति शोक जाहिर किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से सभी संभावित कदम उठाने को कहा है.

10- लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement