Advertisement

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी जारी, पुश्तैनी घर के बेसमेंट से मिले कई दस्तावेज

पुश्तैनी घर में रखी नोट गिनने की मशीन को घर के नए हिस्से में रख लिया गया है. टीमें पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन व भतीजे मोलू जैन के साथ जांच कर रही हैं. शुक्रवार शाम 4:00 बजे से पीयूष जैन के पुश्तैनी घर पर तलाशी जारी है. 

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी जारी है (फाइल फोटो) इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी जारी है (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • कन्नौज,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी जारी
  • देर रात 5 सदस्यी विजलेंस टीम कन्नौज पहुंची थी

कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी जारी है. इस कड़ी में उनके पुश्तैनी घर के बेसमेंट में जांच शुरू हो गई है. बेसमेंट में इत्र और केमिकल का स्टॉक मिला है. इसके अलावा वहां से कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. अब तक की जांच में 177 करोड़ रुपये कैश जब्त किए जा चुके हैं. 

बताया जा रहा है कि देर रात 5 सदस्यी विजलेंस टीम कन्नौज पहुंची थी. इस तरह 18 सदस्यों की टीम पीयूष जैन के तीन घरों में जांच कर रही है. पीयूष जैन के एक घर में रखे केमिकल स्टॉक और दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है. 

Advertisement

वहीं, पुश्तैनी घर में रखी नोट गिनने की मशीन को घर के नए हिस्से में रख लिया गया है. टीमें पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन व भतीजे मोलू जैन के साथ जांच कर रही हैं. शुक्रवार शाम 4:00 बजे से पीयूष जैन के पुश्तैनी घर पर तलाशी जारी है. 

बता दें कि गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था. इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था.

इधर, शहर के होली मोहल्ला स्थित बड़े इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर और कारखानों में भी विजिलेंस टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि रानू मिश्रा, पान मसाला और नमकीन बनाने वाली कंपनियों को इत्र कम्पाउंड की सप्लाई करते हैं. ऐसे में कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के बाद यह दूसरी कार्रवाई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement