Advertisement

Ayodhya: राज ठाकरे 5 जून को जाएंगे अयोध्या, अभी से लगने लगे भगवाधारी-जय श्रीराम वाले पोस्टर 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे ने 17 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वह 5 जून को अपने समर्थकों के साथ अयोध्या दौरा करेंगे और राम लला के दर्शन करेंगे. वह अपने परिवार के साथ अयोध्या जा रहे हैं.

अयोध्या में राज ठाकरे के स्वागत की तैयारियां तेज अयोध्या में राज ठाकरे के स्वागत की तैयारियां तेज
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:43 AM IST
  • मनसे प्रमुख रामलला और हनुमानगढ़ी के करेंगे दर्शन
  • मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की दी है धमकी

मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे 5 जून को अपने परिवार के साथ अयोध्या जा रहे हैं. वैसे कहने को तो वह परिवार संग रामजन्मभूमि में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने आ रहे हैं लेकिन बात इतनी भर नहीं है. राज ठाकरे अयोध्या आकर जो संदेश देने वाले हैं, उसका सीधा असर महाराष्ट्र में दिखायी देने वाला है.

राजनीति में संकेतों का बड़ा असर होता है. अयोध्या में राज ठाकरे के स्वागत में लगाई जा रहीं होर्डिंग्स में कई संकेत दिखाई दे रहे हैं. दरअसल होर्डिंग्स पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है,'राज' तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी. राज शब्द को इनवर्टेड कॉमा में लिखा गया है. यानी महाराष्ट्र में अगले विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे अपना असर दिखाने वाले हैं.
 
सीएम योगी से हो सकती है मुलाकात

Advertisement

राज ठाकरे की होर्डिंग्स में एक शब्द लिखा है और वह है भगवाधारी. ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में जिस संदेश को देने के लिए राज ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं, उसकी सबसे बड़ी और अहम कड़ी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. सूत्रों की मानें तो राज ठाकरे का यूपी के मुख्यमंत्री से मुलाकात करना लगभग तय है. 

खोई जमीन पाने की कोशिश में राज ठाकरे

सीएम योगी से मुलाकात और अयोध्या से दिया जाने वाला संदेश राज ठाकरे की राजनीति के मास्टर कार्ड हैं. इसके जरिये वह न सिर्फ मराठी मानुष बल्कि बालासाहब ठाकरे के जमाने के कोर वोटर तक अपना संदेश पहुंचाना चाहते हैं. इसी संदेश के जरिए राज ठाकरे महाराष्ट्र की राजनीति में ना सिर्फ अपनी खोती हुई जमीन मजबूत करना चाहते हैं बल्कि नए समीकरणों के साथ एक बार फिर राजनीति का तिलक करना चाहते हैं.

Advertisement

मुंबई में लगे 'चलो अयोध्या' के पोस्टर

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं ने मुंबई में जगह-जगह 'चलो अयोध्या' के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में लोगों से 5 जून को राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है. इससे पहले 17 अप्रैल को राज ठाकरे ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में 5 जून को अपने समर्थकों के साथ अयोध्या दौरा और राम लला के दर्शन की जानकारी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement