Advertisement

यूपी: राजा भैया के पिता को किया गया नजरबंद, मोहर्रम पर कराते हैं भंडारा

जिला प्रशासन के मुताबिक उदय प्रताप सिंह की नजरबंदी 29 अगस्त की शाम 5.00 बजे से प्रभावी होगी. वे 30 अगस्त की रात 9.00 बजे तक नजरबंद रहेंगे. पुलिस ने इस संबंध में नोटिस भी भदरी गेट पर चस्पा कर दिया है.

यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (फाइल फोटो) यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • प्रतापगढ़,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • मोहर्रम के चलते किया गया है नजरबंद
  • मोहर्रम पर भंडारे का आयोजन कराते हैं
  • प्रशासन ने नहीं दी भंडारे की इजाजत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक और सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर दिया गया है. उनको उनके ही घर में दो दिन के लिए नजरबंद किया गया है. जिला प्रशासन ने यह कदम मोहर्रम के दिन होने वाला भंडारा रोकने के लिए उठाया है.

Advertisement

जिला प्रशासन के मुताबिक उदय प्रताप सिंह की नजरबंदी 29 अगस्त की शाम 5.00 बजे से प्रभावी होगी. वे 30 अगस्त की रात 9.00 बजे तक नजरबंद रहेंगे. पुलिस ने इस संबंध में नोटिस भी भदरी गेट पर चस्पा कर दी है. बताया जाता है कि उदय प्रताप सिंह के साथ ही 10 अन्य लोगों को भी नजरबंद किया गया है. उदय प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भंडारे के आयोजन की अनुमति मांगी थी.

JEE-NEET परीक्षा पर अखिलेश बोले- सत्याग्रह का ये देश, भाजपा के दुराग्रह का जबाव देगा

जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए उदय प्रताप सिंह को मोहर्रम के दिन भंडारे की अनुमति नहीं दी. जिला प्रशासन ने भंडारे के आयोजन पर रोक लगा दी है. मोहर्रम के दिन भंडारे पर रोक लगाने के बाद इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कुंडा के शेखपुर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने से रोक रही मोदी सरकार, सत्येंद्र जैन का आरोप

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब मोहर्रम के दिन होने वाले भंडारे के आयोजन पर रोक लगाई गई है. सीएम योगी की सरकार में पहले भी मोहर्रम के जुलूस पर रोक लगाई जा चुकी है. बता दें कि मोहर्रम के दिन उदय प्रताप सिंह की ओर से एक बंदर की याद में हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement