Advertisement

यूपी चुनावः 100 सीटों पर लड़ेंगे राजा भैया, कहा- गठबंधन के विकल्प खुले

राजा भैया की ये यात्रा समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ इटावा, मैनपुरी और आगरा होते हुए मथुरा तक जाएगी. राजा भैया ने जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद आजतक से यात्रा से लेकर गठबंधन तक, हर पहलू पर बात की.

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (फाइल फोटो) रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • राजा भैया ने लखनऊ से शुरू की तीसरी जनसेवा संकल्प यात्रा
  • शिवपाल पर सवाल टाल गए राजा भैया, कहा- उनका अलग सम्मान

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर समीकरण साधने और यात्राओं के साथ ही गठबंधन का दौर भी शुरू हो गया है. अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव की यात्राओं के बाद अब जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी जनसेवा संकल्प यात्रा पर निकल गए हैं. राजा भैया की ये तीसरी जनसेवा संकल्प यात्रा है, जिसकी शुरुआत मंगलवार को लखनऊ से हुई.

Advertisement

राजा भैया की ये यात्रा समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ इटावा, मैनपुरी और आगरा होते हुए मथुरा तक जाएगी. राजा भैया ने जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद आजतक से यात्रा से लेकर गठबंधन तक, हर पहलू पर बात की. राजा भैया ने साफ किया कि उनकी पार्टी ने अभी सौ सीटें चिह्नित की हैं जहां उम्मीदवार उतारे जाएंगे. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि ये संख्या बढ़ भी सकती है. राजा भैया ने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर भी लोगों की इच्छा है कि हमारी पार्टी वहां भी उम्मीदवार उतारे जो अच्छी बात है.

राजा भैया ने अपनी चार जनसेवा संकल्प यात्रा में से पहली यात्रा की शुरुआत अयोध्या से की थी. इस यात्रा की शुरुआत अयोध्या से ही करने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम आराध्य हैं. आजकल बहुत लोग श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं. अन्य दलों के लोग भी प्रभु श्रीराम की शरण मे जा रहे हैं, ये अच्छी बात है. राजा भैया ने जनसत्ता दल को अन्य दलों से अलग बताते हुए कहा कि कई बार विधायक रहा हूं. नया दल इसलिए नहीं बनाया कि पार्टी में उपेक्षा हो रही थी. नया दल इसलिए बनाया क्योंकि लोगों की मांग थी. विधानसभा का सदस्य रहते पिछले 28 साल में बहुत बड़े लोगो के साथ काम करने का मौका मिला. मेरे लिए सौभाग्य है कि कल्याण सिंह, रामप्रकाशजी ,राजनाथजी, नेताजी, अखिलेशजी सबसे हमारे अच्छे संबंध हैं.

Advertisement

गठबंधन के सवाल पर राजा भैया ने साफ किया कि बीजेपी या किसी भी दल के साथ गठबंधन के लिए बात नहीं हुई है लेकिन हमारे सबके लिए दरवाजे खुले हैं. आगे देखा जाएगा. उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर सवाल पर कुछ कहने से इनकार किया और कहा कि उनका (शिवपाल यादव का) अलग सम्मान है. राजा भैया ने एक सवाल पर कहा कि ठाकुर लॉबी मजबूत मानी जाती है. चार लाख में मात्र 10 हजार ठाकुर हैं. हमें हर वर्ग से सम्मान मिल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement