Advertisement

अयोध्या: विनय कटियार भी भूमि पूजन में नहीं होंगे शामिल, स्वास्थ्य का हवाला

सोमवार को ट्रस्ट की ओर से भी जानकारी दी गई थी कि कुछ लोगों को अधिक उम्र के कारण नहीं बुलाया गया है. अब मंगलवार को विनय कटियार के भी ना जाने की खबर है.

विनय कटियार (फाइल) विनय कटियार (फाइल)
हिमांशु मिश्रा
  • अयोध्या,
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

  • बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन
  • विनय कटियार नहीं हो पाएंगे शामिल
कोरोना वायरस संकट काल में राम मंदिर के भूमि पूजन का आयोजन हो रहा है. बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे, साथ ही वो हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना भी करेंगे. लेकिन इस दौरान कई दिग्गज जो राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं वो कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे. मंगलवार को इन दिग्गजों में विनय कटियार का नाम भी जुड़ गया है और उन्होंने भी अयोध्या आने में असमर्थता जता दी है.

विनय कटियार की ओर से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को इस बारे में सूचना दे दी गई है. विनय कटियार का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, ऐसे में वो अपने घर में रहकर ही भूमिपूजन देखेंगे. विनय कटियार हाल ही में अयोध्या भी पहुंचे थे.

Advertisement

कई दिग्गज नहीं ले पा रहे हैं हिस्सा

राम मंदिर आंदोलन में जिन नेताओं की अहम भूमिका रही है वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी को बढ़ती उम्र के कारण नहीं बुलाया गया है और उनके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है. उनके अलावा उमा भारती भी भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी.

भूमि पूजन पर प्रियंका का बयान, लिखा- राम सबमें, राष्ट्रीय एकता का अवसर बने कार्यक्रम

हालांकि, उमा भारती अयोध्या में सरयू किनारे मौजूद रहेंगी. लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मेहमान चले जाएंगे तब वो रामलला के दर्शन करेंगी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी कार्यक्रम में अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे और घर से ही इसे देखेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में क्रेंदीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, ऐसे में उनके संपर्क में आए कुछ केंद्रीय मंत्री क्वारनटीन हो गए हैं. ऐसे में उनका जाना भी असंभव नजर आ रहा है. ट्रस्ट की ओर से कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है और कम भीड़ को बुलाया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा.

क्लिक कर पढ़ें... अयोध्या पहुंचने से भूमि पूजन तक, ऐसे रहेगा PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement