Advertisement

UP: रामपुर में रफ्तार का कहर, खंभे से टकराने के बाद पलटी कार, 6 लोगों की मौके पर ही मौत

रामपुर में हुए इस हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 11 लोगों में से छह की मौके पर मौत हो गई. घायलों का नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • यूपी के रामपुर में खंभे से टकराई कार
  • हादसे में 6 लोगों की मौत, 5 लोग हुए जख्मी

यूपी के रामपुर में रफ्तार का कहर देखने को सामने आया है, जहां तेज रफ्तार इनोवा कार बिजली के खंभे से टकराते हुए खाई में जा पलटी. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. कार सवार सभी लोग मुरादाबाद के डिलारी के निवासी थे, जो अजीम नगर थाना क्षेत्र के आंगा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

इनोवा की स्पीड इतनी तेज थी कि खंभे से टकराने के बावजूद भी कार नहीं रुकी और खाई में पलट गई. टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 11 लोगों में से छह की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक, इनोवा गाड़ी जिसका नंबर UP 85 AF 2115 (ग्रे कलर) था, वह बहुत तेज गति से जा रही थी. दुर्घटना से ही पता चल रहा था कि इनोवा की स्पीड कितनी तेज रही होगी. घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक है. ये लोग मुरादाबाद के डिलारी के लोग हैं. इस हादसे में उनका परिवार उजड़ गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement