Advertisement

Rampur Lok Sabha by election: हमने भूमाफियाओं की ऐंठन दूर कर दी, रामपुर में बोले सीएम योगी

Rampur Lok Sabha by election: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की ओऱ से यहां बिना किसी भेदभाव के विकास का काम किया जा रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • बिलासपुर,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 23 जून को रामपुर में होने हैं चुनाव
  • सीएम योगी ने की चुनावी जनसभा

रामपुर में लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और सपा पूरा दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को रामपुर के बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि रामपुर की अपनी धरोहर है, लेकिन कुछ लोग रामपुर की धरोहर को नष्ट करने के प्रयास में रहते थे. अगर किसी ने इसकी पहचान नष्ट करने की कोशिश की, तो जनता उसे सबक सिखाना भी जानती है.

Advertisement

जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को भूमाफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है. इतना ही नहीं, भूमाफियाओं की ऐंठन को भी दूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की ओऱ से यहां बिना किसी भेदभाव के विकास का काम किया जा रहा है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले कि रामपुर के कारीगरों ने इस क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाई है. साथ ही सरकार ने भी इसे दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है. 

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि यहां के गुंडाराज माफियाराज को डबल इंजन की सरकार ने खत्म करने का काम किया है. हमने पिछले 5 साल में से 2 साल तो कोरोना के साथ लड़ाई की. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फ्री राशन, फ्री उपचार, फ्री वैक्सीन देने का कार्य किया. सीएम योगी बोले कि पहले की सरकार में गरीबों की जमीनों पर कब्जा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता.

Advertisement

2022 के चुनाव में विधायक बनने के बाद आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement