Advertisement

आजम खान के रिजॉर्ट में पानी-बिजली की चोरी, दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

रामपुर के सांसद आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट में बिजली और पानी की चोरी के मामले में तत्कालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इसके अलावा तहसील के भी कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर गाज गिरेगी. इस बावत जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.

रामपुर स्थित आजम खान का रिजॉर्ट रामपुर स्थित आजम खान का रिजॉर्ट
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:18 AM IST

  • बिजली-पानी की चोरी के मामले में अधिकारियों पर एक्शन
  • तहसील के कई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
  • सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण का भी है आरोप

रामपुर के सांसद आजम के हमसफर रिजॉर्ट में बिजली और पानी की चोरी के मामले में तत्कालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इसके अलावा तहसील के भी कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर गाज गिरेगी. इस बावत जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.

Advertisement

पिछले दिनों बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर प्रशासन ने हमसफर रिजॉर्ट में छापा मारा था. छापेमारी के दौरान यहां पर 33 ‌किलोवाट बिजली चोरी का मामला सामने आया था. इसके बाद आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था.  साथ ही रिजॉर्ट पर 26.37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. साढ़े तीन लाख रुपये समन शुल्क वसूलने के आदेश दिए गए थे. इसके साथ ही रिजॉर्ट में एक सरकारी नलकूप ‌की शिफ्टिंग का मामला सामने आया था, जिससे किसानों की जमीनों के स्थान पर सिर्फ आजम खां की जमीनों की ही सिंचाई की जाती थी. विभाग ने कार्रवाई करते हुए पानी की सप्लाई काट दी गई थी. वहीं, रिजॉर्ट में सामुदायिक उपयोग की जमीनों के दो नंबर मिले थे, जबकि एक अन्य नंबर खाद के गड्ढे का दर्ज था. तीनों मामलों में परिवाद दायर किए जा चुके हैं.

Advertisement

अब इन मामलों में बिजली विभाग, तहसील और नलकूप विभाग के दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. यह कार्रवाई उन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ होगी, जो उस वक्त तैनात थे. जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने डयूटी में लापरवाही के दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामने यह सब हो गया तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका भी सं‌दिग्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement