Advertisement

किसानों की जमीन हड़पने के आरोप में आजम खान के खिलाफ अब तक 15 मुकदमे दर्ज

रामपुर के सांसद आजम खान ने अपने खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और 3 सदस्यीय एसआईटी गठित किये जाने के मामले में आजतक से बातचीत में कहा कि एफआईआर फर्जी हैं. बदले की भावना से यह किया जा रहा है.

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटो- IANS) समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटो- IANS)
अरविंद ओझा
  • लखनऊ,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर में आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इन पर किसानों की जमीन जबरन हड़पने के आरोप हैं. पुलिस कप्तान के मुताबिक इन मुकदमों के संबंध में पुलिस जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

आजम खान पर एक दिन में अब तक 8 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं. इस महीने में अब तक सपा सांसद आजम खान के खिलाफ अलग-अलग मामलों में 15 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इन मामलों में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी से लेकर किसानों की जमीन हड़पने तक के आरोप लगाए गए हैं.

जमीन हड़पने का आरोप

मंगलवार देर रात तक 8 किसानों ने आजीमनगर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है. खास बात यह है कि सभी किसानों की शिकायतें एक जैसी ही हैं. सभी ने सपा सांसद आजम खान पर फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और अवैध कब्जे के आरोप लगाए गए हैं. किसानों की तहरीर पर आजम खान और उनके करीबी रिटायर्ड पुलिस अफसर अल हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई!

वहीं रामपुर के सांसद आजम खान ने अपने खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और 3 सदस्यीय एसआईटी गठित किये जाने के मामले में आजतक से बातचीत में कहा कि एफआईआर फर्जी हैं. बदले की भावना से यह किया जा रहा है. जुल्म ज्यादती हमारे खिलाफ की जा रही है.

Advertisement

आजम खान ने कहा कि हमने पार्लियामेंट जीत लिया है, हम विधानसभा भी जीतेंगे. नफरत का संदेश देकर भारतीय जनता पार्टी बहुत फायदा पा लेगी ऐसा उसका गलत ख्वाब है. समाज में इतना बंटवारा करना गलत है. लोग तो शिक्षा के लिए जमीन देते हैं, भारतीय जनता पार्टी तो जमीन छीनने के लिए काम कर रही है. जमीन तो सिर्फ चंद बीघा जमीन के लिए इतना गंदा काम निंदनीय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement