Advertisement

सपा सांसद आजम खान की बहन को पुलिस ने लिया हिरासत में

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. पुलिस ने अब आजम खाम की बहन निखत अफलाक को अपने साथ ले गई है.

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटो-IANS) समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटो-IANS)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

  • आजम खान की बहन से पुलिस ने की पूछताछ
  • जौहर ट्रस्ट की मेंबर हैं निखत अफलाक
  • आजम खान पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. आजम खान और उनके करीबियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने अब आजम खाम की बहन निखत अफलाक को अपने साथ ले गई है. हालांकि पुलिस उन्हें अपने साथ क्यों ले गई, इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है. पूछताछ के बाद उन्हें शाम करीब 6 बजे पुलिस ने छोड़ दिया.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि पुलिस उनसे जौहर ट्रस्ट के बारे में पूछताछ कर सकती है. आजम खान की बहन निखत अफलाक भी जौहर ट्रस्ट की मेंबर है.

आजम खान पर जमीन कब्जाने, भैंस चोरी, डकैती, किताब चोरी के 29 मामले दर्ज होने के बाद और कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

पुलिस ने आजम खान के खिलाफ अब डकैती के चार मुकदमे भी दर्ज कर लिए हैं. ताजा मामले में आजम खान पर महिला की गैर इरादतन हत्या का भी आरोप है.

उनके भाई और बेटे पर भी हत्या के प्रयास का मुकदमा किया गया है और इसमें भी आजम खान का नाम है. इन मामलों में उनके खिलाफ संगीन धाराएं लगी हैं. जमीन कब्जाने के 28 और किताब चोरी के एक मामले में अदालत ने आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद उन पर गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement