Advertisement

वेदांती बोले, अयोध्या में जल्द शुरू होगा राम मंदिर बनाने का काम

राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष रामविलास वेदांती के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा देखकर इतने प्रभावित हुए कि अयोध्या में भगवान राम की सबसे बड़ी प्रतिमा लगवाने का फैसला कर लिया.

राम विलास वेदांती (फोटो-आज तक आर्काइव) राम विलास वेदांती (फोटो-आज तक आर्काइव)
रविकांत सिंह/पंकज खेळकर
  • अयोध्या,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद राम विलास वेदांती ने 'आज तक' के साथ खास बातचीत में बताया कि अयोध्या में जल्द श्रीराम मंदिर निर्माण का काम शुरू होगा और यह 2019 के चुनाव के पहले ही होगा.

राम विलास वेदांती ने बताया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले अटकलें लगाई जाती थीं कि श्रीराम मंदिर बनेगा या नहीं लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ये अटकलें खत्म हुईं और लोगों को भरोसा हो गया है कि मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होकर रहेगा.

Advertisement

राम विलास वेदांती ने बताया कि बीजेपी के अलावा कोई और पार्टी नहीं चाहती कि अयोध्या में रामजी का मंदिर बने. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की विशाल मूर्ति देखने के बाद प्रभावित हुए और फैसला किया कि दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा श्रीराम की बनेगी और वह भी अयोध्या में सरयू के तट पर.

गौरतलब है कि योगी सरकार अयोध्या में 151 मीटर ऊंची राम की तांबे की प्रतिमा बनवाने जा रही है. इस प्रतिमा को 36 मीटर के चबूतरे पर रखा जाएगा. बता दें कि पिछले साल योगी सरकार ने 100 मीटर ऊंची भगवान राम की प्रतिमा लगाने की योजना का एलान किया था. तब 'नव्य अयोध्या' योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने राज्यपाल राम नाईक को प्रपोजल भी दिखाया था.

Advertisement

पर्यटन विभाग की ओर से भगवान राम की प्रतिमा को लेकर मई 2018 में योजना बनाई गई थी.  'नया अयोध्या' योजना के तहत सरयू नदी के किनारे प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. इस पर 330 करोड़ रुपए तक के खर्च का अनुमान है. इसके साथ ही सरकार रामकथा गैलरी, पर्यटकों के ठहरने के स्थल, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, पुलिस बूथ, आवागमन के साधन सहित अन्य नागरिक सुविधाएं जैसे शौचालय और जल निकासी की समुचित व्यवस्था करेगी. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दिवाली पर वह बड़ी खुशखबरी लेकर अयोध्या जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement