Advertisement

रियलिटी चेक: यूपी में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे पुलिसकर्मी

अलीगढ़ में यातायात नियमों को पालन न करते पुलिसकर्मी पाए गए. यहां पर अपनी पर्सनल कार में बिना सीट बेल्ट लगाए एक दरोगा 'आजतक' के कैमरे में कैद हो गए. पूछने पर कोई जबाब नहीं दिया और हाथ से मुंह छुपाकर बैठे रहे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:42 AM IST

पिछले एक सितंबर से देश में संशोधित यातायात नियम लागू कर दिए गए हैं. नए ट्रैफिक रूल्स के तहत जुर्माने की राशि में पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ोतरी भी कर दी गई है. नया ट्रैफिक रूल लागू होने के बाद यातायात पुलिस और लोकल पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने यह फरमान जारी कर दिया कि यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पुलिसकर्मियों पर दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा. इसी के मद्देनजर 'आजतक' की टीम ने यूपी के अलग अलग हिस्सों में इस बात का रियलिटी चेक किया कि क्या वे लोग भी ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं जिनके ऊपर ट्रैफिक नियमों को पालन करने की जिम्मेदारी है?

Advertisement

'आजतक' की टीम सबसे पहले वाराणसी शहर में निकली और अपने कैमरे में उन तस्वीरों को कैद किया जिनमें पुलिस के जवान ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. बगैर हेलमेट अपने एक साथी को बिठाकर जैसे ही एक पुलिसकर्मी आगे बढ़ने वाला था, वैसे ही कैमरा देख उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. ये पूछने पर कि हेलमेट क्यों नहीं लगाए, इसके जवाब में पुलिसकर्मी ने कहा, अभी तुरंत आया हूं और साथी हेलमेट लेकर आ रहा है. बाइक का पेपर और डीएल पूछने पर वे दिखाते रह गए और फैंसी नंबर प्लेट को भी जल्द सही करा लेने का वादा कर चलते बने. आजतक के कैमरे ने इसी तरह की दो और तस्वीरों को वाराणसी में कैद किया जिनमें पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए और पूछने पर बहाने बनाने लगे.

Advertisement

वाराणसी के बाद 'आजतक' की टीम संगम नगरी प्रयागराज पहुंची. यहां पर भी कई पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया. बिना हेलमेट पहने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को जब 'आजतक' की टीम ने पकड़ा तो देख कर हड़बड़ा गए और बाइक के पीछे बैठे सिपाही ने बाइक चला रहे सिपाही के हाथों में हेलमेट पकड़ा दिया. इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो वे बिना जवाब दिए भाग खड़े हुए. वही बिना हेलमेट पहने दूसरे बाइक सवार पुलिसकर्मी से जब ट्रैफिक नियम फॉलो करने और हेलमेट न पहनने की वजह पूछी गई तो उन्होंने हेमलेट टूट जाने का बहाना बनाया.

यही हाल औद्योगिक नगरी कानपुर का भी रहा. यहां भी 'आजतक' के कैमरे में ऐसे कई पुलिसकर्मी पकड़े गए जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए. यहां पर ऐसे कई पुलिसकर्मी मिले जिन्होंने न तो हेलमेट पहना, न ही गाड़ियों में सीट बेल्ट लगाया था. जब 'आजतक' के रिपोर्टर ने इन पुलिसकर्मियों से पूछा तो वे सब अलग अलग बहाने बनाने लगे.

बाराबंकी और अलीगढ़ में भी पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए 'आजतक' के कैमरे में कैद हुए. बाराबंकी के सबसे व्यस्त नाका चौराहे और पटेल चौराहे पर जब 'आजतक' की टीम ने रियलिटी चेक किया तो ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले कई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने कैमरे में कैद हो गए. वहीं अलीगढ़ में भी यातायात नियमों को पालन न करते पुलिसकर्मी पाए गए. यहां पर अपनी पर्सनल कार में बिना सीट बेल्ट लगाए एक दरोगा 'आजतक' के कैमरे में कैद हो गए. पूछने पर कोई जबाब नहीं दिया और हाथ से मुंह छुपाकर बैठे रहे.

Advertisement

लखीमपुर खीरी में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे डीएम और सांसद ही ट्रैफिक नियमों की धज्जिया उड़ाते दिखे. बीजेपी सांसद लोगों को समझाते नजर आए. यहां पर ट्रैफिक नियमों में बदलाव किए जाने के बाद हुई पहली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लेने के लिए खीरी के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अजय मिश्र और उनके ड्राइवर अपनी-अपनी कारों में बिना सीट बेल्ट लगाकर पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement