Advertisement

नोएडा: एक्सप्रेस वे पर भिड़े 3 वाहन, बस ड्राइवर का कटा हाथ

रविवार देर दिल्ली से सटे नोएडा मे महामाया फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें बस चालक गंभीर रूप से घायल है.

हादसे में बस ड्राइवर की हालत गंभीर हादसे में बस ड्राइवर की हालत गंभीर
लव रघुवंशी
  • नोएडा,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

रविवार देर दिल्ली से सटे नोएडा मे महामाया फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें बस चालक गंभीर रूप से घायल है.

तेज रफ्तार में थी बस
पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक इस हादसे मे बस चालक ने अपना एक हाथ भी गवां दिया है. रात करीब 1 बजे हुए इस हादसे के पीछे का कारण बस का तेज रफ्तार मे होना बताया जा रहा है. चश्मदीदों की मानें तो आगरा से दिल्ली की तरफ आ रही बस काफी तेज रफ्तार मे थी.

Advertisement

अनियंत्रित होकर टकराई बस
इस दौरान सड़क पर सफाई का भी काम चल रहा था. सामने सफाई कर्मचारियों को काम करता देख बस चालक ने पहले तो बस रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज गति के चलते बस अनियंत्रित हुई और नगर निगम के डंपर से जा टकराई.

ड्राइवर की हालत गंभीर
बस की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बस इतने में भी चालक से नियंत्रित नहीं हो पाई और सामने से आ रहे एक और ट्रक से जा टकराई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बस मे कुछ यात्री भी मौजूद थे, जिनमें से कुछ को हल्की चोटें भी आई हैं. फिलहाल बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement