Advertisement

कानपुर: 6 घंटे में दूसरा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की गई जान, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुंडन संस्कार के लिए विंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं से भरे लोडर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गए हैं. सभी लोग मुंडन के लिए मंदिर जा रहे थे. ये हादसा कानपुर के अहिरवां फ्लाईओवर पर हुआ है.

कानपुर में एक और सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर) कानपुर में एक और सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर के लिए शनिवार-रविवार की रात हादसों की रात साबित हुई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के कारण दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा कानपुर के अहिरवां फ्लाईओवर पर हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एक परिवार के लोग कुछ सगे-संबंधियों के साथ बच्चे के मुंडन के लिए लोडर से विंध्याचल जा रहे थे. मिर्जापुर के विंध्याचल धाम जाते समय रात करीब 2 बजे रास्ते में ही ये हादसा हो गया. विंध्याचल जा रहा लोडर अभी कानपुर के अहिरवां फ्लाईओवर पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडर के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना पाकर कानपुर पुलिस के पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने लोडर में फंसे लोगों को निकालकर उपचार के लिए तत्काल काशीराम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया था. वहीं एक और सदस्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

Advertisement

इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर भारी पुलिस बल राहत और बचाव कार्य में जुटा है. बताया जा रहा है कि लोडर सवार बच्चे का मुंडन संस्कार करने के लिए मिर्जापुर के विंध्याचल धाम जा रहे थे कि रास्ते में ही ये हादसा हो गया.

मृतकों को चार लाख मुआवजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. साथ ही सीएम ने प्रत्येक प्रभावित के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से गई थी 26 की जान

इससे पहले चंद्रिका देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई थी. ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटने के कारण 26 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में राहत और बचाव कार्य पूरा भी नहीं हुआ था कि एक और हादसा हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement