Advertisement

गाजियाबाद: पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट, बाइकों पर आए बदमाश पैसा लूटकर फरार

गाजियाबाद में दिनदहाड़े बैंक में लूट हुई है. हथियारों से लैस बदमाशों ने नंदग्राम थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (सिहानी ब्रांच) में वारदात को अंजाम दिया. दो बाइक से आए चार बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए.

गाजियाबाद- पंजाब नेशनल बैंक में लूट गाजियाबाद- पंजाब नेशनल बैंक में लूट
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • दो बाइक पर चार बदमाश आए थे
  • करीब 12 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े बैंक में लूट हुई है. हथियारों से लैस बदमाशों ने नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक (सिहानी ब्रांच) में वारदात को अंजाम दिया. दो बाइक से आए चार बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए. 

घटना के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया. बाहर का मौहाल भी दहशत भरा नजर आया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सका. 

Advertisement

इससे पहले 28 मार्च को गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से बड़ी लूट की वारदात हुई थी. बेखौफ बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों से दिनदहाड़े बंदूक के बल पर 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना उस वक्त हुई जब पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करने जा रहे थे. 

लूट की ये वारदात मसूरी थाना इलाके के गोविंदपुरम की थी. कर्मचारियों के बैग ना छोड़ने पर बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ पर फायर करने की धमकी दी जिसके बाद छीना झपटी में बैग की बेल्ट कर्मचारियों के हाथ में रह गई और बैग नगदी सहित बदमाश ले उड़े. इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement