Advertisement

गोंडा: गायों के लिए 'Roti Bank' की शुरुआत, मुस्लिम प्रतिनिधि की देखरेख में चलेगा ये बैंक

गोंडा जिले में मुस्लिम प्रधान प्रतिनिधि मंसूर अली की देखरेख में गोवंश के लिए 'रोटी बैंक' की शुरुआत की गई. सदर तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि तहसील में कुल 22 गोशालाएं चलती हैं.  लेकिन मुजेहना विकास खंड के रुद्रगढ़ नौसी में संचालित गोशाला सबसे अलग है. उन्‍होंने बताया कि इस गोशाला में करीब 400 गोवंश हैं.

गोंडा में गायों के लिए हुई रोटी बैंक की शुरुआत (फोटो-आजतक) गोंडा में गायों के लिए हुई रोटी बैंक की शुरुआत (फोटो-आजतक)
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा ,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • गौशाला में गायों के लिए रोटी बैंक की शुरुआत
  • सदर तहसील में कुल 22 गोशालाएं संचालित हैं
  • गोशाला में वर्तमान में करीब 400 गोवंश रह रहे हैं

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गोवंश के लिए 'रोटी बैंक' की शुरुआत की गई है. अब रोज गांव के हर घर से एक रोटी गायों को खिलाने के लिए आती है. सदर तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना की पहल पर गांव के मुस्लिम प्रधान प्रतिनिधि मंसूर अली की देखरेख में इस रोटी बैंक की शुरुआत की गई है.  

तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना का कहना है कि सदर तहसील में कुल 22 गोशालाएं चलती हैं.  लेकिन मुजेहना विकास खंड के रुद्रगढ़ नौसी में संचालित गोशाला सबसे अलग है. उन्‍होंने बताया कि इस गोशाला में करीब 400 गोवंश हैं और उनके चारा-पानी की  व्यवस्था ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंसूर अली अंसारी की देखरेख में हो रही है.  सक्सेना ने शनिवार को गोशाला का निरीक्षण किया. 

Advertisement

सदर तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना ने गांव वालों के सामने एक रोटी देने का प्रताव रखा था. जिसे ग्रामीणों ने खुशी-खुशी मान लिया. रुद्रगढ़ नौसी ग्राम सभा में गौशाला की शुरुआत साल  2018 में हुई थी और तभी से यह चल रही है. रुद्रगढ़ नौसी ग्राम सभा की प्रधान मंसूर अली की पत्‍नी हैं. अली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय हैं.

अली ने कहा उनके ग्राम पंचायत में 1500 घर हैं.  प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि वर्तमान में गोशाला के लिए प्रतिदिन 10 से 11 क्विंटल भूसा और 75 किलोग्राम पशु आहार की व्यवस्था की जाती है. गोशाला में 385 गोवंश की देखभाल के लिए ग्राम पंचायत के 10 श्रमिकों को लगाया गया है, जिनका 99 दिन का पारिश्रमिक मनरेगा से तथा अन्य दिनों के पारिश्रमिक का भुगतान ग्राम निधि से किया जाता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement