Advertisement

यूपी चुनाव: अयोध्या में भागवत तो कुशीनगर में PM मोदी, पूर्वांचल को साधने की कोशिश!

RSS का पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग अयोध्या में चल रहा है, जिसमें मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शिरकत करेंगे. वहीं, PM मोदी बुधवार को पूर्वांचल के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे.

संघ प्रमुख मोहन भागवत और पीएम नरेंद्र मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत और पीएम नरेंद्र मोदी
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • अयोध्या में संघ का 5 दिवसीय कार्यक्रम
  • संघ प्रमुख अयोध्या कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • पीएम मोदी एयरपोर्ट का करेंगे आगाज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग अयोध्या में चल रहा है. आरएसएस की सभी 45 इकाइयों के प्रांत अधिकारी शामिल हो रहे हैं जबकि मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शिरकत करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पूर्वांचल के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे. 2022 चुनाव से ठीक पहले भागवत का अयोध्या और पीएम मोदी का कुशीनगर दौरा पूर्वांचल की सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है.

आरएसएस के पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम के लिए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और संघ के दूसरे प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं. यह कार्यक्रम अयोध्या के कारसेवक पुरम में हो रहा है. खास बात यह है कि इस बार संघ के प्रतिनिधि अपने परिवार वालों के साथ पहुंचे हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. संघ की तरफ से प्रतिनिधियों के परिवार वालों के लिए भी अयोध्या में खास इंतजाम किए गए हैं. 

Advertisement

राम मंदिर पर संदेश दे सकते हैं भागवत

मोहन भागवत अखिल भारतीय शारीरिक अभ्यास वर्ग में हिस्सा लेने के लिए सोमवार शाम अयोध्या पहुंच सकते हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन भी कर सकते हैं. इस दौरान मोहन भागवत अभ्यास वर्ग में शामिल होने वाले पदाधिकारियों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का संदेश दे सकते हैं कि संघ प्रयास से ही देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है. 

संघ मोहन भागवत का भगवान राम की नगरी अयोध्या में आरएसएस  के कार्यक्रम में शामिल होना और उसके एक दिन बाद ही बुधवार को गौतम बुद्ध की धरती कुशीनगर मे प्रधानमंत्री का होना. इतना ही नहीं 25 तारीख को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे, जो सियासी तौर पर बेहद अहम है. पूर्वांचल में किस तरीके से बीजेपी और संघ परिवार ने चुनाव के पहले अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं.

Advertisement

मोहन भागवत का अयोध्या में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम अभी तक तय नहीं है, लेकिन जिस तरीके से बीजेपी संघ और सरकार का शीर्ष नेतृत्व इस वक्त अयोध्या से लेकर वाराणसी और सुदूर पूर्वांचल कुशीनगर में अगले एक हफ्ते में मौजूद रहेगा यह पूर्वांचल की सियासत को हिंदुत्व की चाशनी में मथने का संकेत दे रहा है. 

आयोध्या में चल अभ्यास वर्ग में संघ की तरफ से अपने कार्यकर्ताओं को मंत्र दिए जाएंगे. हालांकि, वह बात सार्वजनिक नहीं होगी लेकिन संघ प्रमुख कि अयोध्या में मौजूदगी. राम जन्म भूमि के दूसरे चरण की तेज गति से निर्माण, 2023 में गर्भगृह में रामलला के दर्शन की तैयारी. प्रधानमंत्री कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आगाज करेंगे, जिसके जरिए पूर्वांचल को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश होगी. बीजेपी और योगी सरकार ने सूबे में इस बार हिंदुत्व और विकास दोनों को जोड़कर 2022 की सियासी जंग फतह करने की रणनीति बना रखी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement