Advertisement

शपथ ग्रहण से पहले गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत की मुलाकात, क्या हुई बात?

गोरखपुर प्रवास पर आए सरसंघचालक मोहन भागवत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माधव धाम में मुलाकात की. संघ प्रमुख से योगी आदित्यनाथ की करीब 40 मिनट बातचीत चली.

RSS प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं RSS प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं
समर्थ श्रीवास्तव
  • गोरखपुर ,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं
  • 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ CM पद की शपथ लेंगे

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड जीत के बाद अब मुख्यमंत्री की ताजपोशी की बारी है. हालांकि इससे पहले सूबे में सियासी हलचल फिर बढ़ गई है. हलचल बढ़ने का कारण, योगी के गढ़ यानी गोरखुपर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत का पहुंचना है.  

बताया जा रहा है कि शनिवार को गोरखपुर प्रवास पर आए सरसंघचालक मोहन भागवत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माधव धाम में मुलाकात की. संघ प्रमुख से योगी आदित्यनाथ की करीब 40 मिनट बातचीत चली. इस दौरान दोनों के बीच सामाजिक के साथ राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. योगी ने संघ प्रमुख को शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया है. 

Advertisement

वहीं, RSS प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय (19 से 22 मार्च) दौरे पर गोरखपुर आए हैं. वो संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 20 और 21 मार्च को संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी की बैठक लेंगे. 22 मार्च को कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बाबा गंभीरनाथ सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक और उनके परिजन हिस्सा लेंगे.

25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह 

गौरतलब है कि 25 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य की दूसरी पारी की शपथ लेंगे. उसके पहले संघ प्रमुख से उनकी मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां की जा रही हैं. इस खास मौके के लिए गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा. 

Advertisement

4 दर्जन मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ!

योगी 2.0 मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नाम सामने लगे हैं. यूपी में 3 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. करीब 4 दर्जन मंत्रियों (कैबिनेट, स्वतंत्र दर्जा प्राप्त और राज्यमंत्री) को शपथ दिलाई जा सकती है. इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कद बढ़ेगा और सुरेश खन्ना विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.

डिप्टी सीएम की रेस में ये आगे...

केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य और ब्रजेश पाठक के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा है. जबकि दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, जय प्रताप सिंह, गोपाल टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सूर्यप्रताप शाही, बिपिन वर्मा, संदीप सिंह, धर्मपाल लोधी, भूपेंद्र चौधरी, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, रमापति शास्त्री, सतीश महाना के मंत्री बनने की संभावना है.

गठबंधन से इनके नामों की चर्चा 

गठबंधन के साथी आशीष पटेल (अपना दल) और संजय निषाद (निषाद पार्टी) के भी मंत्री बनने की संभावना है. इस बार योगी 2.0 मंत्रिमंडल में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश होगी. मोहसिन रज़ा, तेजपाल नागर, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजेश चौधरी, योगेश धामा, जीएस धर्मेश, अजित पाल त्यागी के भी मंत्री बनने की चर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement