Advertisement

कहीं हत्या तो कहीं अनजान लोगों की पिटाई... पूरे UP में 'बच्चा चोर' की अफवाह

उत्तर प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोरों की अफवाह लगातार फैल रही है. इसके चक्कर में लोग बेगुनाहों से मारपीट और अभद्रता कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सहारनपुर के देवबंद में बच्चा चोरी के शक में एक युवक की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई. अब तक पूरे यूपी में 30 केस सामने आ चुके हैं.

हरदोई में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हरदोई में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण लोग किसी भी अनजान शख्स पर हमलावर हो रहे हैं. देवबंद में एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि प्रयागराज में एक शख्स की पिटाई की गई है. कौशांबी में भी बच्चा चोरी की अफवाह पर एक महिला की पिटाई की गई है. पुलिस ने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की है.

Advertisement

पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए बच्चा चोरी के शक में मारपीट की 30 शिकायत मिली हैं. जिसमें 17 एफआईआर दर्ज हुई हैं और अब तक 34 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस मामले में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का कहना है कि अमूमन इलाके में घूम रहे विक्षिप्त लोगों को पीटा जा रहा है. हमने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सहारनपुर में मजदूर की हत्या

सहारनपुर में इन दिनों बच्चा चोरों की अफवाह लगातार फैल रही है और इस अफवाह के चक्कर में पड़कर लोग बेगुनाहों को पकड़-पकड़कर उनके साथ मारपीट और अभद्रता भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सहारनपुर के देवबंद में बच्चा चोरी के शक में एक युवक की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.

Advertisement

बच्चा चोर समझकर 4 लोगों को पीटा

कासगंज में भी बच्चा चोरी के शक में ईको कार सवार चार लोगों को बुरी तरह से मारा पीटा गया था. बाद में उनकी कार को भी पुलिस के सामने चारों युवकों को बिठाकर पलट दिया गया था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ये कोई बच्चा चोर नहीं] बल्कि रिलायंस टावर पर टेस्टिंग का कार्य करने वाले टेस्टिंग कर्मचारी हैं.

दिव्यांग महिला की पिटाई

कौशांबी जिले में बच्चा चोरी की अफवाह में एक विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी का इल्जाम लगाकर जमकर पीटा और पुलिस पर पथराव कर दिया. इस मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. पुलिस ने 35 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा सहित गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज लिया है.

इतना पीटा कि दोनों हो गए बेहोश

मुरादाबाद में भी बच्चा चोरी की अफवाह में 2 व्यक्तियों को बेरहमी से पीटा गया. भीड़ ने दोनों को बेरहमी के साथ पीटा तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो 4 सितंबर का है. इस पर पुलिस ने कहा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

नल से बांधकर पिटाई

Advertisement

हरदोई जिले में इन दिनों ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाहों का दौर जारी है. ऐसे में ग्रामीणों की भीड़ लोगों के साथ मारपीट करने पर आमादा हो जाती है. आज गांव से गुजर रहे एक अनजान व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर गांववालों ने पकड़ लिया. मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने युवक को सरकारी नल से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की.

रायबरेली में कोलकाता के युवक की पिटाई

रायबरेली की शहर कोतवाली के आचार्य द्विवेदी नगर में लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पीट दिया. आरोप लगाया गया कि वह बच्चा चोर है. पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि पीड़ित मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह कोलकाता का रहने वाला है और वहां इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है.

मारपीट की घटना नहीं की जाएंगीं बर्दाश्त: ADG

इस मामले में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी गैंग या कोई सुनियोजित ढंग से बच्चा चोरी करने की बात नहीं है. अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसे सभी प्रकरण में सत्यता को अफसर मौके पर जाकर परखें, सिर्फ मोबाइल से हालात नहीं लें. मौके पर अफसर जाएं और जो सत्यता हो, उसके अनुसार कार्रवाई करें.

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि अफवाहों पर किसी के साथ मारपीट की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मॉब लिंचिंग को लेकर पहले भी सर्कुलर जारी किए गए हैंण् किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगाण् से लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अफसर ने बताया कि अमूमन मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों की पिटाई की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement