
रूस पर यूक्रेन के हमले के बाद वहां के हालात तेजी से बदल रहे हैं. इस बीच कई छात्रों समेत भारतीय नागरिक जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनके परिजन दहशत में जी रहे हैं. यूपी के शाहजहांपुर की एक बेटी भी यूक्रेन में अपने दोस्तों के साथ फंस गई है. अब परिजन ने पीएम मोदी से बेटी की वापसी की गुहार लगाई है.
यूपी के शाहजहांपुर में यूक्रेन में फंसी अपनी बेटी की वापसी के लिए एक परिवार ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. शाहजहांपुर के परिवार की बेटी विनितसिया यूनिवर्सिटी से MBBS कर रही है. हालांकि जिस तरह से यूक्रेन में हालत बिगड़ रहे हैं, उसे लेकर छात्रा इपतेशाम का परिवार परेशान हो रहा है. छात्रा की मां का कहना है कि उनकी नींद उड़ गई है, हर पल दिल घबराता है, बस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इतनी इल्तजा है कि मेरी बच्ची सहित हिंदुस्तान के बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित भारत लाया जाए.
चौक कोतवाली क्षेत्र के खलील शर्की के रहने वाले डॉक्टर अब्दुल मजीद खान की बेटी इपतेशाम यूक्रेन के विनीतसिया शहर से MBBS की पढ़ाई कर रही है. अचानक रूस के हमले से यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र दहशत में हैं. उधर, रूस के हमले के बाद भारत में रह रहे छात्रों के परिजन भी परेशान हैं. इपतेशाम के परिजन लगातार वीडियो कॉल करके अपनी बेटी की हिम्मत बढ़ा रहे हैं.
वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान इपतेशाम ने बताया कि वहां खाने-पीने की किल्लत पैदा हो गई है. खतरे के सायरन बज रहे हैं. उसने बताया कि हवाई अड्डे पर उड़ानों को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते भारतीय विमान भी वापस लौट गया है. अब मजीद खान और उनके परिवार ने भारत सरकार से बेटी और दूसरे छात्र-छात्राओं को वापस लाने की गुहार लगाई है.
डॉक्टर अब्दुल मजीद खान ने बताया कि मेरी बातचीत बेटी से हुई थी. उसे और उसके दोस्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की दिक्कत हो रही है, पैसे निकालने के लिए एटीएम के लिए भी लाइनें लग रही हैं. जब से एयरवेज की उड़ानें बंद हुई हैं, तब से परेशानियां और बढ़ गई हैं.
पुणे और अहमदनगर के 40 छात्र भी यूक्रेन में फंसे
रूस-यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो जाने से कई देशों के नागरिक इन दो देशों के अनेक शहरों में फंस गए हैं. महाराष्ट्र के पुणे और अहमदनगर के 40 छात्र भी इनमें शामिल हैं. अधिकतर छात्र अहमदनगर जिले के हैं. अहमदनगर जिले की एक शिक्षा संस्था ने 40 छात्रों को यूक्रेन में स्टडी टूर पर भेजा था. अब यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ये सभी 40 छात्र यूक्रेन के एक शहर में फंस गए हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे छात्रों के परिजन घबराए हुए हैं.
अहमदनगर के झोपड़ी कैंटिन इलाके के एड्यूकॉन एजुकेशनल कंस्लटेंसी संस्था के डॉक्टर महेंद्र झावरे पाटील ने बताया कि उन्होंने स्टडी टूर पर 40 छात्रों को यूक्रेन भेजा था.