Advertisement

'राहुल खाट पर चर्चा करें या जमीन पर कोई फायदा नहीं होना'

सुल्तानपुर पहुंची साध्वी ने कहा कि राहुल सिर्फ गढ़ी तक गए और रामलला नहीं गए. कोई भी अयोध्या जाता है तो वो रामलला तक जरूर जाता है, लेकिन वो रामलला नहीं गए. ये चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सिर्फ राजनीती की जा रही है.

साध्वी निरंजन ज्योति साध्वी निरंजन ज्योति
अभिषेक रस्तोगी
  • सुल्तानपुर,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:12 AM IST

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि की राहुल मंदिर जाएं या मस्जिद वो अच्छी बात है, लेकिन यूपी में 2017 चुनाव आने के पहले राहुल को मंदिर-मस्जिद याद आए ये महज राजनीती है.

सुल्तानपुर पहुंची साध्वी ने कहा कि राहुल सिर्फ गढ़ी तक गए और रामलला नहीं गए. कोई भी अयोध्या जाता है तो वो रामलला तक जरूर जाता है, लेकिन वो रामलला नहीं गए. ये चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सिर्फ राजनीती की जा रही है.

Advertisement

साध्वी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. वो खटिया पर चर्चा करें या जमीन पर कोई फायदा नहीं है. उनको अब खटिया पर बैठकर चर्चा करना याद आया है. कांग्रेस को सिर्फ वोट की चिंता है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement