Advertisement

साध्वी के बिगड़े बोल- ट्रिपल तलाक से परेशान मुस्लिम महिलाएं हिंदू लड़कों को कहें 'I Love You'

साध्वी प्राची ने मुरादाबाद में एक सभा में कहा कि जो बहनें तलाक से परेशान हैं उन बहनों को लिए सलाह देती हूं कि वो ऐसे धर्म को छोड़कर के हिंदू धर्म परिवर्तित कर लें.

साध्वी प्राची साध्वी प्राची
अमित कुमार दुबे
  • मुरादाबाद,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

अकसर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली वीएचपी नेता साध्वी प्राची का एक बार फिर विवास्पद बोल सामने आया है. साध्वी प्राची ने मुरादाबाद में एक सभा में कहा कि जो बहनें तलाक से परेशान हैं उन बहनों को लिए सलाह देती हूं कि वो ऐसे धर्म को छोड़कर के हिंदू धर्म परिवर्तित कर लें, मेरे हिंदू समाज के बेटे तैयार हैं, उन्हें कहें आईलवयू तो मेरे बेटे शादी करने को तैयार हो जाएंगे.

Advertisement

साध्वी प्राची ने आगे कहा कि यूपी के अंदर अब योगी जी की सरकार आ गई है. अब चिंता की बात नहीं है. मुस्लिम समाज के मौलानाओं से कहना चाहती हूं कि यूपी में शांति और सौहर्द चाहते हो तो ये फतवे जारी करो कि अयोध्या में अगर कुछ बनेगा तो राम मंदिर बनेगा और कुछ नहीं बनेगा.

बता दें, इसी हफ्ते साध्वी प्राची का एक और बयान सुर्खियों में आया था. जब उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से उत्तर प्रदेश 'दूसरा पाकिस्तान' बनने से बच गया. यही नहीं, योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के ऐलान पर ही साध्वी ने इसे हिंदूओं की जीत बताया था.

गौरतलब है कि वीएचपी नेता साध्वी प्राची अक्सर ऐसे बयान देती रहती हैं, जिन पर विवाद होना तय रहता है. इससे पहले साध्वी प्राची ने कहा था कि योग का विरोध करने वाले लोग देश छोड़ कर पाकिस्तान चले जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement