
होली के मौके पर पूरा यादव परिवार एकसाथ जमा होता है. सैफई में पूरे परिवार ने होली खेली. इस दौरान सपा के संरक्षम मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव मौजूद रहे.अखिलेश यादव होली के मौके पर पिता मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. उन्होंने प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी. साथ ही उन्होंने भाजपा पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर MLC चुनाव में बेईमानी नहीं हुई तो हम सभी सीटें जीतेंगे.
इटावा में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए होली के मौके पर शिवपाल ने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि भाजपा की बेईमानी, लोकतंत्र की हत्या के पीछे अधिकारियों ने पूरा सहयोग किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की सरकार दिल्ली की सरकार और मंत्रियों को भी पैसे बांटने में लगाया गया था.
शिवपाल ने कार्यकर्ताओं और मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग निकलेंगे लड़ेंगे, छात्र-नौजवान सभी लोग हमारे साथ हैं, भाजपा को हटाएंगे.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 80 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
(इनपुट- अमित तिवारी)