Advertisement

प्रियंका गांधी को लीगल असिस्टेंस देंगे सलमान खुर्शीद, पुलिस ने लखीमपुर खीरी जाने से रोका

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीती रात परिजनों से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ किलोमीटर पहले रोक दिया गया.

प्रियंका गांधी वाड्रा प्रियंका गांधी वाड्रा
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:03 AM IST
  • लखीमपुर खीरी कांड के बाद सियासी बवाल
  • प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिया

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीती रात परिजनों से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ किलोमीटर पहले रोक दिया गया. यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी और उनके साथ लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेसी नेताओं को सीतापुर में रोक लिया और हिरासत में ले लिया.  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी प्रियंका गांधी को लीगल असिस्टेंस देंगे, जिसके लिए उन्होंने पुलिस से अनुमति मांगी है. दोनों नेता प्रियंका को हिरासत में लेने के बाद कानूनी सलाह देने के लिए घर से बाहर निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि रात के अंधेरे में महिला को गिरफ्तार किया गया है. हम घर में हैं और कानून का पालन कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही एक दिन में काले कानूनों को वापस लिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि रात के अंधेरे में इंदिरा गांधी की पोती को क्यों गिरफ्तार किया गया? जिस तरह से इंदिरा गांधी को अरेस्ट किया गया था, उसी तरह से किया गया है. दीपेंद्र हुड्डा एक सांसद हैं और उसके बाद भी उनके साथ इस तरह का बर्ताव किया गया. किसी नेता के साथ आजतक ऐसा बर्ताव नहीं हुआ है. धारा 144 का जवाब हम कोर्ट में जाकर देंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले किसानों और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे के बीच विवाद हो गया. खूनी झड़प में चार किसानों समेत कुछ आठ लोगों की जान चली गई. इस मामले में अजय मिश्रा के खिलाफ किसानों ने एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं, यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 45 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement