Advertisement

अखिलेश ने सपा के सभी नेताओं से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की, पहले खुद किया था इनकार

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को अपनी पार्टी के सभी नेताओं से खुद को टीका (Vaccine) लगवाने की अपील की.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (File Photo) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • सपा नेताओं से अखिलेश ने की अपील
  • खुद को कोरोना से बचाने की भी अपील

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को अपनी पार्टी के सभी नेताओं से खुद को टीका (Vaccine) लगवाने और खुद को कोरोनावायरस (Corona Virus) से बचाने के लिए सतर्क रहने की अपील की है.

कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि वह 'बीजेपी की वैक्सीन' का इंजेक्शन नहीं लगाएंगे. हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुई तबाही को देखते हुए अखिलेश ने स्टैंड बदला और कहा कि वह वैज्ञानिकों का जिक्र नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है लेकिन सरकार पर नहीं. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे केवल डॉक्टरों की बातों पर विश्वास करें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नहीं.

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'बैठक में अखिलेश यादव ने सभी से खुद को टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सतर्क रहने को कहा.'

बैठक में सपा महासचिव राम गोपाल यादव और वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिसमें राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों पर चर्चा की गई. अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की भी समीक्षा की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement