Advertisement

आजम खान पर ED का शिकंजा, जमीन कब्जाने के आरोप में मनी लॉन्ड्रिंग का केस

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय आजम खान पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. ईडी ने आजम खान पर अब मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है.

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) आजम खान पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. ईडी ने आजम खान पर अब मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के जरिए दर्ज की गई 26 एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए ईडी ने FIR दर्ज की है. दरअसल, आजम खान पर किसानों की जमीन हड़पने के 26 मामले दर्ज हो चुके हैं. जिसके चलते आजम खान पर अब करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले का आरोप है. वहीं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने आजम खान को रामपुर में लग्जरी रिसॉर्ट हमसफर के लिए सरकारी जमीन कब्जाने को लेकर नोटिस भी जारी किया है.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आजम खान के निजी विश्वविद्यालय के खाते में विदेशों से दान मिलने से संबंधित कथित धनशोधन के आरोपों की जांच कर रहा है. ईडी ने रामपुर पुलिस से आजम खान के खिलाफ दर्ज मामलों की सूची मांगी थी.

आजम खान के गढ़ रामपुर की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी भी विवादों में है. मदरसा आलिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके यहां रखे सैकड़ों साल पुराने ऐतिहासिक इस्लामिक ग्रंथ चोरी हो गए. छापेमारी में पुलिस ने उन किताबों को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी से बरामद किया है.

यूनिवर्सिटी में छापेमारी का विरोध करने के चक्कर में आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह को हिरासत में ले लिया गया था. कई वर्ग किलोमीटर में बसी अली जौहर यूनिवर्सिटी साल 2006 में आजम खान ने शुरू की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement