Advertisement

यूपी विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव, सपा ने घोषित किए 4 उम्मीदवार

सपा ने टूंडला विधानसभा क्षेत्र से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर इंद्रजीत कोरी और मल्हनी विधानसभा क्षेत्र से लकी यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • नौगांवा सादात से सैय्यद जावेद अब्बास को बनाया उम्मीदवार
  • टूंडला से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर से इंद्रजीत कोरी को टिकट
  • जौनपुर की मल्हनी सीट से चुनाव लड़ेंगे लकी यादव

उत्तर प्रदेश की विधानसभा की आठ रिक्त सीटों में से सात सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. सात में से चार सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने नौगांवा सादात विधानसभा सीट से सैय्यद जावेद अब्बास को उम्मीदवार बनाया है.

सपा ने टूंडला विधानसभा क्षेत्र से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर इंद्रजीत कोरी और मल्हनी विधानसभा क्षेत्र से लकी यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

Advertisement

इन सात सीटों में फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा सादात, कानपुर की घाटमपुर और जौनपुर की मल्हनी सीट के अलावा  बुलंदशहर, उन्नाव की बांगरमऊ और देवरिया की देवरिया सदर विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी. उपचुनाव के नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को मतगणना के बाद की जाएगी.

रामपुर की स्वार सीट पर अभी चुनाव नहीं

चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा की आठ रिक्त सीटों में से जिस एक सीट पर चुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है, वह सीट रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट है. स्वार सीट सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता निरस्त कर दिए जाने के बाद रिक्त हो गई थी. जन्मतिथि को लेकर हुए विवाद के बाद अब्दुल्ला आजम की सदस्यता निरस्त हो गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement