Advertisement

लव जिहाद पर बोले अखिलेश- बीजेपी के लोगों से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता

लव जिहाद के मुद्दे पर योगी सरकार द्वारा कानून बनाने के ऐलान पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे किसी कानून के पक्ष में नहीं है. सपा इसका विरोध करेगी.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
  • अखिलेश ने कहा- किसानों के साथ गलत हो रहा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन से लेकर लव जिहाद जैसे कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के लोगों से अच्छा झूठ कोई और नहीं बोल सकता. जिस कानून की बात आप पूछ रहे हैं, उनसे पूछिए क्या वो 10 हजार मेगावॉट बिजली लगाने की बात कह रहे हैं उसको जानते हैं कि क्या बोल रहे हैं. 

Advertisement

अगर कानून ही बना रहे हो तो ऐसा कानून बना दो जिससे किसानों की आय दोगुनी हो जाए. लव जिहाद के मुद्दे पर योगी सरकार द्वारा कानून बनाने के ऐलान पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे किसी कानून के पक्ष में नहीं है. सपा इसका विरोध करेगी.

अखिलेश ने कहा, ये वो सरकार है जो किसी को फंसा सकती है. यहां एक अधिकारी दूसरे अधिकारी को फंसा रहे हैं. ये सरकार केवल आजम खान को परेशान करने का काम कर रही है.

'सीएम योगी की बात हैदराबाद के लोग नहीं समझेंगे'

अखिलेश यादव ने कहा, जब सरकार अंतर जातीय और अंतरधार्मिक विवाह के लिए पैसे देती है तो फिर इस कानून की क्या जरूरत है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री हैदराबाद में जो बोलेंगे वो लोग समझ नहीं पाएंगे. उनकी ठोको नीति को भी लोग समझ नहीं सकते.

Advertisement

देखें आजतक लाइव टीवी

‘किसानों के साथ जो हो रहा है, वो गलत’

अखिलेश यादव ने कहा, किसानों के साथ जो हो रहा है, वो ठीक नहीं है. बीजेपी ने कहा था कि कर्ज माफ नहीं करेंगे पर किसानों की आय दोगुनी कर देंगे. लेकिन कुछ नहीं किया. क्रय केंद्रों ने किसानों का धान खरीदा नहीं. हम किसानों की मांग का पूरा समर्थन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरा इतना बड़ा सपना नहीं है कि देश का प्रधानमंत्री बनूं लेकिन मैं विकास होते देखना चाहता हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement