Advertisement

अखिलेश यादव का ऐलान- यूपी चुनाव में किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी सपा

अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी  से गठबंधन के संकेत देते हुए कहा है कि अगर मिलकर चुनाव लड़े और स्थिति बनी तो चाचा शिवपाल को कैबिनेट मंत्री बनाएंगे.

यूपी चुनाव के लिए अखिलेश ने शुरू की तैयारी (फाइल फोटो) यूपी चुनाव के लिए अखिलेश ने शुरू की तैयारी (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा से करेंगे गठबंधन
  • मायावती से इस बार नहीं होगा कोई गठबंधन
  • किसी भी बड़े दल से रहेगी दूूरी, छोटे दलों को करेंगे साथ

बिहार चुनाव से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 यूपी चुनाव के लिए अभी से रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन के संकेत देते हुए कहा है कि अगर मिलकर चुनाव लड़े और स्थिति बनी तो चाचा शिवपाल को कैबिनेट मंत्री बनाएंगे.

Advertisement

अखिलेश यादव ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि चुनाव पूर्व सभी छोटी पार्टियों को साथ लेने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो यूपी चुनाव के लिए बीएसपी समेत किसी भी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे.  

गौरतलब है कि सपा ने 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था, बावजूद इसके पार्टी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. अब जबकि हाल ही में कांग्रेस ने आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है तो गठबंधनों में कांग्रेस की भूमिका पर भी काफी चर्चा हो रही है. इस बीच अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वो किसी बड़े दल के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे.

शिवपाल यादव की पार्टी से भी गठबंधन को लेकर एसपी अध्यक्ष ने कहा, 'उनकी पार्टी को भी एडजेस्ट करेंगे. जसवंतनगर उनकी (शिवपाल) सीट है. समाजवादी पार्टी वह सीट उनके लिए छोड़ देगी और मिलकर सरकार बनी तो उनके नेता को कैबिनेट मंत्री भी बना देंगे… और क्या एडजस्टमेंट चाहिए?' 

Advertisement

बिहार चुनाव परिणाम पर अखिलेश यादव
बिहार चुनाव परिणाम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में इतना बड़ा धोखा किसी के साथ नहीं हुआ होगा, जितना बीजेपी ने वहां के लोगों के साथ किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महागठबंधन को बेईमानी से हराया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

उपचुनाव में एसपी की हार पर अखिलेश
यूपी में हुए उपचुनावों में एसपी की हार पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम हारे नहीं. उन्होंने कहा कि जब चुनाव वहां के डीएम, एसपी, सीओ और सिपाही लड़ेंगे तो कौन जीतेगा? वहां चुनाव भाजपा नहीं लड़ रही है, उनकी सरकार के जितने भी अधिकारी हैं वे चुनाव लड़ रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement