Advertisement

सम्मेलन में युवा कार्यकर्ताओं का 'जोश' देख भड़के मुलायम, कहा- 'लिस्ट' में डलवा दूंगा

सपा मुखिया ने पूर्व में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाले गए नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि हमने कुछ नेताओं पर मजबूरी में कार्रवाई की, लेकिन उन्होंने गलती स्वीकार कर ली तो हमने उन्हें पार्टी में वापस ले लिया.

ब्रजेश मिश्र/BHASHA
  • लखनऊ,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव बुधवार को पार्टी के युवा संगठनों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की हुड़दंग देखकर भड़क गए. मुलायम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके सामने अनुशासनहीनता की तो ऐसा करने वालों को ‘सूची’ में डाल दिया जाएगा.

सपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित ‘समाजवादी युवा सम्मेलन’ में मंच के नजदीक आने की होड़ कर रहे कार्यकर्ताओं की हुड़दंग पार्टी मुखिया के सम्बोधन के लिए खड़े होने पर और बढ़ गई. इससे नाराज होकर पार्टी सुप्रीमो ने कहा ‘हमारे सामने अनुशासनहीनता मत कीजिए वरना सूची में डाल देंगे.’

Advertisement

'हमने कितना अपमान सहा आपको नहीं पता'
मुलायम सिंह यादव ने संबोधन के दौरान जिंदाबाद के नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को डपटते हुए कहा, ‘जो नहीं सुनना चाहते हैं वे बाहर चले जाएं. जो नारा लगाएगा उसे बाहर निकलवा दिया जाएगा. आपको यह बनी-बनाई पार्टी मिल गयी है, इसे बनाने में इतनी तकलीफ हुई, हमने कितना अपमान सहा, यह आपको मालूम नहीं है.’

मुलायम बोले- हम तानाशाह नहीं
सपा मुखिया ने पूर्व में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाले गए नेताओं का नाम लिए बगैर कहा ‘हमने कुछ नेताओं पर मजबूरी में कार्रवाई की, लेकिन उन्होंने गलती स्वीकार कर ली तो हमने उन्हें पार्टी में वापस ले लिया. हम तानाशाह नहीं हैं.’ उन्होंने कहा ‘यह सवाल उठा कि अखिलेश के खास लोगों को, हमारे खास लोगों को भी पार्टी से निकाला गया है तो अनुशासनहीन नेता खुद ही सुधर गए.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement