Advertisement

समाजवादी पार्टी ने दिल्ली इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की दिल्ली इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. यह जानकारी समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने दी.

फोटो-समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से फोटो-समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की दिल्ली इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. यह जानकारी समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने दी.

इससे पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की हालात खराब है. ये प्रदेश हत्या प्रदेश बन चुका है. इंवेस्टर समिट का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. बड़े-बड़े उद्योगपति बुलाए गए, लेकिन सब बेकार साबित हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का टका हमारे रुपये से ज्यादा मजबूत हो चुका है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग में ढूंढी जा रही है.

फिलहाल उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) नया साझेदार ढूंढ रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की अखिलेश यादव से मुलाकात को सपा-सुभासपा में गठबंधन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

यूपी में अभी तक हुए उपचुनाव में सपा को छोटे दलों के गठबंधन से काफी फायदा मिला है. बता दें कि भाजपा और प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार बयान देने वाले ओमप्रकाश राजभर को लोकसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement