Advertisement

यूपी में शुरू हुई समाजवादी रथ यात्रा, मुलायम सिंह ने दिखाई हरी झंडी

खास बात ये है कि ये यात्रा मुलायम सिंह के नाम से आयोजित तो की गई है मगर मुलायम सिंह के बजाय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरनमय नंदा और युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के साथ पार्टी के दूसरे नेता रहेंगे जो नेताजी के संदेश को लोगों तक पहुंचाने काम करेगें.

मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव
प्रियंका झा/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

लखनऊ में शनिवार को एसपी ने समाजवादी रथ यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रथ को झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. चमचमाती बस में निकलने वाली ये यात्रा पार्टी के युवजन सभा द्वारा आयोजित की गई है.

लेकिन खास बात ये है कि ये यात्रा मुलायम सिंह के नाम से आयोजित तो की गई है मगर मुलायम सिंह के बजाय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरनमय नंदा और युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के साथ पार्टी के दूसरे नेता रहेंगे जो नेताजी के संदेश को लोगों तक पहुंचाने काम करेगें.

Advertisement

मुलायम सिहं के जन्मदिन पर आयोजित होगी रैली
समाजवादी रथ यात्रा चार चरणों में निकलेगी पहले चरण में लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, कौशांबी, इलाहाबाद, जौनपुर और सुल्तानपुर होते हुए वापस लखनऊ आएगी. इसके बाद नवंबर में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी की लखनऊ के रमाबाई पार्क में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी और इसमें पूरे यूपी के हर बूथ से 10-10 कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा. उत्तर प्रदेश में लगभग 1 लाख 25 हजार बूथ हैं. इसके पहले 1 से 7 सितंबर तक सपा बूथ कैंपेन चलाएगी और एक बूथ पर 50 यूथ को जोड़ेगी. मुलायम सिंह सिंह यादव 18 मंडलों मे जनसभाएं भी करेंगें.

भीड़ में बेहोश हुए एमएलसी
मुलायम रथ यात्रा में पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रोगराने में एमएलसी मधुकर जेटली अचानक बेहोश हो गए. इसके बाद उनको रथ के आगे से मेडिकल के लिए ले जाया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

हाईटेक बनाया गया है रथ
समाजवादी पार्टी के इस रथ को गुड़गांव के मानेसर में तकरीबन 85 लाख की लागत से तैयार किया गया है. साथ ही ये बस अत्याधुनिक उपकरणों से भी लैस है किया गया है. इसमें वाई-फाई सुविधा भी है और लिफ्ट भी मौजूद है जिसके सहारे बस में बना हुआ मंच ऊपर छत तक पहुंच जाएगा और वहीं से लोगों को संदेश दिया जायेगा. इस बस में माइक भी इनबिल्ट है अलग से माइक की जरूरत नही पड़ेगी. साथ ही इसमें लाइट का भी पर्याप्त इंतजाम है जिससे रात में भी किसी भी जगह जनसभा की जा सकती है. इसमें जनरेटर भी लगा हुआ है और टॉयलेट की भी सुविधा है.

अखिलेश बोले- हम सबसे बेहतर
उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि दूसरे दल यात्रा निकाल रहे हैं, सभी जानते हैं वो कितने दिन रहेंगे, एक और रथ यात्रा हम निकालने वाले है और वो रथ यात्रा सीधे-सीधे वोट मांगने के लिए होगा. मैं चुनौती देता हूं कि कोई भी सरकार हमारे काम से तुलना कर सकता है, हमने जो सड़के बनायी है उससे बेहतर कही की सड़क नहीं है. अभी हम लखनऊ में मेट्रो चलाने जा रहे हैं और आने वाले दिनो में हम पीएम के क्षेत्र में भी मेट्रो चलाएंगे. हमने लैपटाप बांटे हैं और आने वाले समय में स्मार्ट फोन बांटने का काम होगा. अभी भी हमारी और नेता जी की फोटो है और रहेगी.

Advertisement

मुलायम बोले-खुश हूं
इस मौके पर पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि ये कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब सारी पार्टियां चुनाव क्षेत्र में है'. क्योंकि हमारी पार्टी अभी तक पीछे है लेकिन हमारे नौजवान जब निकलेंगे तो सभी पार्टियां पीछे हो जाएंगे. सभी चुनाव महत्वपूर्ण है. हमे दोबारा सरकार बनानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement