Advertisement

पार्टी नेता पर गोहत्या का आरोप लगाया तो सस्पेंड किए गए सपा MLA आबिद रजा

समाजवादी पार्टी के विधायक आबिद रजा ने बदायूं से अपनी ही पार्टी के एक बड़े नेता पर गोहत्या और अवैध खनन में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने इस नेता से जान का खतरा भी बताया.

आबिद रजा आबिद रजा
रोहित गुप्ता/बालकृष्ण
  • बदायूं ,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:45 AM IST

समाजवादी पार्टी के विधायक आबिद रजा ने बदायूं से अपनी ही पार्टी के एक बड़े नेता पर गोहत्या और अवैध खनन में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने इस नेता से जान का खतरा भी बताया. इसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया.

बदायूं जिला कार्यकारिणी के प्रस्ताव पर फैसला
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिला कार्यकारिणी बदायूं के प्रस्ताव पर विचार करते हुए विधायक आबिद रजा को पार्टी और विधानसभा मंडल दल से निलंबित कर दिया.सपा की बदायूं जिला कार्यकारिणी की 6 अगस्त 2016 की बैठक में आबिद रजा को पार्टी विरोधी गतिविधियों, अवैध कार्यों और पार्टी संगठन के निर्देशों के विपरीत कार्यों में लिप्त होने के कारण कार्यवाही करने का प्रस्ताव किया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि आबिद रजा ने साफ तौर पर इस नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन ये जरूर कहा कि ये बड़ा सफेदपोश नेता है. माना जा रहा है कि रजा का इशारा सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव की तरफ है. धर्मेंद्र यादव बदायूं से सांसद हैं. सैफई में शिवपाल यादव ने भी माना कि पार्टी के कई लोग दो नंबर के धंधे में लगे हुए हैं.

रजा ने बताया जान का खतरा
रजा ने कहा कि ये नेता उनकी हत्या की भी करा सकता है. उन्होंने कहा कि गाय, गंगा और सड़क का कटना नहीं रुका तो दर्जा मंत्री के पद से जुम्मेरात इस्तीफा दे दूंगा. रजा ने कहा कि वे इस नेता का नाम विधानसभा में ही बताएंगे.

आबिद रजा के विरोध में सपा के पदाधिकारियों ने उनका पुतला भी फूंका. इन पदाधिकारियों ने नारे लगाए, 'सांसद के सम्मान में, मुसलमान मैदान में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement