Advertisement

बांदाः जिस बिल्डिंग में था सपा का कार्यालय, उस पर चला बुलडोजर, मिनटों में जमींदोज

उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रशासन ने उस बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा दिया जिसमें पिछले करीब 30 साल से समाजवादी पार्टी का कार्यालय था. सपा ने कार्यालय के लिए इस भवन को रेंट पर लिया हुआ था. हालांकि, सपा का कार्यालय पहले ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जा चुका है. बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाए जाने के दौरान किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ.

नगरपालिका की बिल्डिंग में था सपा का कार्यालय नगरपालिका की बिल्डिंग में था सपा का कार्यालय
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

यूपी के बांदा में नगरपालिका की बिल्डिंग पर बुलडोजर चला. इस पुरानी बिल्डिंग में समाजवादी पार्टी का कई साल पहले से कार्यालय चल रहा था. इस बिल्डिंग को बुलडोजर ने मिनटों में जमींदोज कर दिया. इस दौरान मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.

दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा इन दिनों प्रमुख चौराहों का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है. उसी में नगर पालिका की ये बिल्डिंग रोड़ा बन रही थी. प्रशासन ने इस बिल्डिंग को बुलडोजर से गिरा दिया है. जानकारी के मुताबिक, अभी तक इसमें किसी भी प्रकार का विरोध नहीं किया गया.

Advertisement

हालांकि, सपा का नया कार्यालय पहले ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जा चुका है. इस चौराहे में सुंदरीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है. सपा के जिलाध्यक्ष विजय करण यादव ने बताया कि हमने यह कार्यालय नगरपालिका से 300 रुपये महीने के किराये पर लिया था.

उन्होंने कहा कि करीब 30 साल तक पार्टी का कार्यालय उसी बिल्डिंग में था जिसे गिराया गया है. सपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का कार्यालय अब दूसरी जगह खुल गया है. जिस बिल्डिंग को तोड़ा गया, उस पर हमारा मालिकाना हक नहीं था. हमने तो बस उसे किराये पर लिया था.

विजय करण यादव ने कहा कि प्रशासन को चौराहे के सुंदरीकरण कराना है. उन्हीं की जमीन है, वे चाहे जो करें. हालांकि, बुलडोजर चलने के बाद किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ, फिर भी पुलिस प्रशासन के अधिकारी अलर्ट रहे. इससे पहले चौराहे के सुंदरीकरण में चौकी की बाउंड्री को भी प्रशासन ने तोड़ दिया था.

Advertisement

सपा के पदाधिकारियों से की गई थी बात

सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसमें PWD की परिधि में नगरपालिका की जमीन पर एक पुराना समाजवादी पार्टी का कार्यालय था, जिसको बुलडोजर से गिराया गया. सपा पदाधिकारियों से बात करके उसको खाली कराया गया था. हालांकि, उनका कार्यालय अब दूसरी जगह शिफ्ट है, उनको कोई दिक्कत नहीं है. इस कार्यालय के पहले यहां नगर पालिका की चुंगी हुआ करती थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement