Advertisement

मैनपुरी: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, शिवपाल का नाम भी शामिल

मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव को मैदान में उतारा गया है. अब पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें 40 लोगों को शामिल किया गया है. लिहाजा शिवपाल सिंह यादव और जया बच्चन समेत कई दिग्गज डिंपल के लिए वोट मांगेंगे.

डिंपल यादव और शिवपाल (फाइल फोटो) डिंपल यादव और शिवपाल (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव को कैंडिडेट बनाया गया है. वहीं सपा ने डिंपल यादव की चुनावी राह आसान करने के लिए शिवपाल सिंह यादव, जया बच्चन समेत कई लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है.

समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें सपा ने अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, रामगोपाल यादव, आजम खान, जया बच्चन, शिवपाल यादव समेत 40 लोगों को शामिल किया गया है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. वहीं अखिलेश यादव ने डिंपल के चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि यह चुनाव मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि है. साथ ही अखिलेश ने भरोसा जताया कि मैनपुरी भारी मतों से डिंपल को जिताएगा. उन्होंने ने कहा कि नेताजी ने यहां जो काम किया, वह आज भी दिखता है. हमारी ओर से लगातार चुनाव प्रचार चलता रहेगा. डिंपल ने बहुत चुनाव लड़े हैं, वह आराम से चुनाव लड़ लेंगी. 

समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

 

मैनपुरी सीट से सांसद और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डिंपल यादव को टक्कर देने के लिए रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है. हालांकि रघुराज शाक्य को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement