Advertisement

सपा में फिर संग्राम, मुलायम की बुलाई मीटिंग से एक दिन पहले अखिलेश ने बुलाई जिलाध्यक्षों की बैठक

शिवपाल ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'अगर आप लोग कहें, तो मैं स्टैंप पेपर पर लिख कर दे सकता हूं या इस्तीफा भी देने को तैयार हूं.'

सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव
सुरभि गुप्ता/बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव के परिवार में जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार शाम को जब शिवपाल यादव अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे और मीटिंग करीब दो घंटे तक चली तब लगा कि मामला थम गया लेकिन शुक्रवार को फिर मामला बिगड़ता दिखा.

पहले शिवपाल यादव  ने पार्टी के जिलाध्यक्षों की मीटिंग बुलाई और कहा कि पार्टी के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. मीटिंग में शिवपाल यादव ने कहा कि मैं स्टैंप पेपर पर लिखकर दे सकता हूं कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तब अखिलेश ही सीएम बनेंगे. इसके बाद खबर आई कि मुलायम द्वारा बुलाई गई बैठक से एक दिन पहले अखिलेश ने सभी विधायकों, एमएलसी और जिलाध्यक्षों की मीटिंग बुलाई है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिक गई हैं कि पार्टी और परिवार से नाराज चल रहे अखिलेश मुलायम सिंह से पहले मीटिंग कर क्या फैसला करने वाले हैं.

Advertisement

इससे पहले समाजवादी पार्टी में सीएम चेहरे को लेकर चल रही अटकलों के बीच पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि अगर 2017 में पार्टी यूपी विधान सभा चुनाव जीतती है, तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे. सपा जिलाध्यक्षों की बैठक में शिवपाल ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उन्हें जो कुछ करना पड़ेगा, वो करने को तैयार हैं.

इस्तीफा देने को भी तैयार हैं शिवपाल
अखिलेश से जंग के बीच शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे पार्टी की मजबूती के लिए इस्तीफा देने को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'अगर आप लोग कहें तो मैं स्टैंप पेपर पर लिख कर दे सकता हूं या इस्तीफा भी देने को तैयार हूं.'

भव्य होगा पार्टी का रजत जयंती समारोह
इस बैठक में 5 नवंबर को पार्टी के रजत जयंती समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी लोगों को तैयारियां करने और भीड़ जुटाने को कहा गया है. हर जिलाध्यक्ष को कम से कम 5 हजार लोगों को इकट्ठा करने को कहा गया है.

Advertisement

सब कुछ ठीक होने का दिया भरोसा
बैठक में कई नेताओं ने कहा कि 5 तारीख के समारोह से पहले सब कुछ निपटा लिया जाना चाहिए, जिस पर शिवपाल ने कहा कि वह लगातार अखिलेश यादव के संपर्क में हैं और अक्सर उनसे बातें होती हैं, सब कुछ ठीक हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement