Advertisement

योगी का फैन हुआ सपा समर्थक, कर दी शिवपाल के गढ़ में 'बुलडोजर' चलवाने की मांग

यूपी चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर अवतार इतना हिट हो गया है कि सपा समर्थक भी अब उनके पाले में आ रहे हैं. सपा समर्थक ने सदर विधायक को बुलडोजर का गिफ्ट पैक देकर शिवपाल यादव के गढ़ इटावा में बुलडोजर चलाने की मांग की है.

बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ता बुलडोजर पर ही जश्न मना रहे हैं. (File Pic) बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ता बुलडोजर पर ही जश्न मना रहे हैं. (File Pic)
aajtak.in
  • कीव,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • योगी की बुलडोजर नीति से प्रभावित हैं सपा समर्थक
  • अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलवाना चाहते हैं सपा समर्थक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Elections 2022) में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद प्रदेश में जश्न का माहौल है. काशी से लेकर अयोध्या तक बीजेपी कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से जश्न मनाने में लगे हुए हैं. इन चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर बाबा का अवतार लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि अब समाजवादी पार्टी के समर्थक ने शिवपाल यादव के गढ़ इटावा में बुलडोजर चलाने की मांग की है. 

Advertisement

सपा समर्थक ने सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक सरिता भदौरिया को बुलडोजर का गिफ्ट पैक दिया है. विधायक के स्वागत में बुलडोजर का गिफ्ट देने के बाद इटावा में भी बुलडोजर चलाने की मांग की गई है.

अब गुंडागर्दी और अवैध संपत्ति समाप्त करने का वक्त आ गया है

बीजेपी विधायक को बुलडोजर का गिफ्ट पैक देने वाले समाजवादी पार्टी के समर्थक धीरेंद्र राव चौबे का कहना है कि उन्होंने यह इसलिए दिया, क्योंकि इटावा की जनता परेशान है, अब बुलडोजर चलवा कर उनको न्याय दिलवाने का वक्त आ गया है.

चौबे ने कहा, 'बाबा योगी ने बुलडोजर चलवा कर प्रदेश को संदेश दिया कि अब अवैध संपत्ति और गुंडागर्दी पूरी तरह से समाप्त कर देंगे. हिंदुस्तान का हर व्यक्ति चाहता है कि अब गुंडागर्दी न हो, हम भी चाहते हैं उसका समर्थन करते हैं, हम योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर नीति से प्रभावित हुए हैं. इसलिए चाहते हैं कि इटावा में भी बुलडोजर चले और अवैध संपत्ति नष्ट की जाए.

Advertisement

बुलडोजर बन गया अब मिसाल

सपा समर्थक की ओर से बुलडोजर का गिफ्ट पैक मिलने के बाद बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, बाबा ने अवैध संपत्ति जुटाने वालों के खिलाफ जो बुलडोजर चलाया, जो कार्रवाई की है, उसके बाद से यह बुलडोजर मिसाल बन गया. उन्होंने कहा कि बुलडोजर का गिफ्ट में मिलना इस बात का संकेत है कि इटावा में भी जिन लोगों ने अपार अवैध संपत्ति जुटा रखी है, उन लोगों की जांच होनी चाहिए और बुलडोजर चलना चाहिए.

इनपुटः अमित तिवारी

ये भी पढ़ेंः-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement