Advertisement

बनारस: सपा का आरोप, पीएम मोदी की स्पीच सुनने के लिए हेल्थ कर्मचारियों को डीएम ने दिया आदेश

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि वाराणसी में पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए डीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों को आदेश दिए थे. सपा ने कहा कि अब बीजेपी सरकार को पीएम का भाषण सुनवाने के लिए आदेश जारी करना पड़ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में थे. (फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में थे. (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • कल वाराणसी में थे पीएम मोदी
  • वाराणसी के डीएम ने दिया आदेश
  • सपा और कांग्रेस ने सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को वाराणसी में थे. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि वाराणसी के डीएम ने एक आदेश जारी किया था जिसमें सभी हेल्थकेयर वर्कर्स को पीएम मोदी का भाषण सुनने को कहा गया था. 

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज धूपचंदी (Manoj Dhoopchandi) ने ट्विटर पर डीएम के आदेश की फोटो लगाते हुए लिखा कि 'अब डॉक्टरों को जबरदस्ती पीएम का भाषण सुनाने की जरूरत पड़ने लगी है भाजपा सरकार को. यानी बाइस में बाइसिकल.'

Advertisement

सीएमओ डॉ. बीबी सिंह ने भी बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान वर्कप्लेस पर ही मौजूद रहने और उनके प्रोग्राम को सुनने के आदेश थे. इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और आयुष स्टाफ के लोग शामिल थे. 

इस मामले पर सपा नेता मनोज धूपचंदी ने बाद में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री लोगों की बात नहीं सुनना चाहते, वो सिर्फ अपने विचार दूसरों पर थोपना चाहते हैं. अगर कोई उनका भाषण नहीं सुनना चाहता तो बीजेपी सरकार को इसके लिए आदेश जारी करना पड़ रहा है. इससे साबित होता है कि जनता बीजेपी सरकार से थक चुकी है.'

ये भी पढ़ें-- कई सौगातें, पिछली सरकारों पर वार... पढ़ें PM मोदी के सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे की बड़ी बातें

वहीं, कांग्रेस नेता रामसुधार मिश्रा ने कहा, 'स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अपना काम बंद कर प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने का आदेश देना, मोदी सरकार की तानाशाही दिखाता है. सरकार ने पहले मीडिया पर अंकुश लगाया और अब सरकारी कर्मचारियों पर अपनी मनमानी थोपना चाहती है. किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए ये चिंताजनक स्थिति है.'

Advertisement

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को वाराणसी में थे, जहां से उन्होंने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत की. पीएम मोदी के भाषण को सुनने के कथित आदेश को लेकर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा से संपर्क नहीं किया जा सका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement