
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल उनके खिलाफ यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मानहानि का केस कर दिया है जिसका उन्हें बकायदा नोटिस भेजा गया है.
सीनियर सेंट्रल गवर्नमेंट काउंसल एडवोकेट प्रशांत सिंह अटल ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने उनके मुवक्किल,और जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह पर झूठे आरोप लगाते हुए उन्हें जनता की नजरों में बदनाम करने की कोशिश की है, इसलिए आप नेता संजय को मानहानि का नोटिस भेजा जा रहा है.
संजय सिंह को मानहानि का नोटिस
मानहानि के नोटिस में संजय सिंह के शब्दों को कोट करते हुए लिखा गया कि प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने बयान दिया कि योगी बाबा और 40 चोर की सरकार चल रही है. भ्रष्टाचार का खेल देखकर नटवरलाल भी शर्मा जाए.ये घोटाले आदित्यनाथ सरकार के सबसे करीबी मंत्री की देखरेख एवं निगरानी में हो रहे हैं.जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है.थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन में हुआ करोड़ों का खेल,हजारों करोड़ की पाइप सप्लाई का ठेका ब्लैक लिस्टेड कंपनी को दिया गया.
मंत्री ने दी थी ये सफाई
बता दें कि बीते सोमवार को जल शक्ति मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने कहा था कि संजय सिंह ने लिखा 1 लाख, 20 हज़ार करोड़ की योजना में घोटाला, पता नही ये फिगर कहा से आया. संजय सिंह ने कहा कि कंपनी कई जगह ब्लैकलिस्टेड है, जबकिं जम्मू, हिमाचल जहां का भी उदाहरण दिया कही भी ब्लैकलिस्ट का आदेश नहीं है.पश्चिम बंगाल का संजय सिंह ने उदाहरण दिया 2013 का एक कागज दिखाकर. जबकि पश्चिम बंगाल में ही बाद में एक और आदेश जारी हुआ जिसमें कहा गया कि पहला कागज भूलवश जारी हुआ था. संजय सिंह ने सेना में भी कंपनी को प्रतिबंधित करने की बात कही.
वैसे संजय सिंह की मुश्किलें सिर्फ यही पर समाप्त नहीं हो रही हैं. उनके खिलाफ शिकायतों का दौर जारी है. बताया गया है कि बस्ती जिले के हरैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने भी संजय सिंह के खिलाफ हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. संजय सिंह पर फर्जी दस्तावेज के जरिए बदनामी करने का आरोप है. उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं 417,465,469,501,505(1)(b) के तहत केस दर्ज किया गया है.
ये था पूरा मामला
दरअसल आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी संजय सिंह ने पिछले रविवार को लखनऊ के आप पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.संजय सिंह ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान,भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था.