Advertisement

लखनऊ: SDPI राज्य सचिव दिलशाद गिरफ्तार, PFI के लिए की थी 100 से ज्यादा भर्तियां

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर एनआईए ने आज 8 राज्य में छापेमारी की है. इसी दौरान पुलिस ने लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके से एसडीपीआई के राज्य सचिव दिलशाद को गिरफ्तार किया है. उसने पीएफआई के लिए 100 से ज्यादा लोगों की भर्तियां की हैं. वह पहले भी आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में जेल जा चुका है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पर सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक और मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक 8 राज्यों में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके से पुलिस ने SDPI के राज्य सचिव दिलशाद को गिरफ्तार किया है.

खुफिया एजेंसियों को दिलशाद के अकाउंट से फंडिंग के भी सबूत मिले हैं. आरोप है कि दिलशाद इसी फंडिंग से संपर्क में आने वाले लोगों की मदद करता था. पकड़ा गया दिलशाद अब तक 100 से ज्यादा लोगों की PFI में भर्ती कर चुका है. इसके साथ ही यदि SDPI के मेंबर बनाने वाले लोगों की संख्या को जोड़ लिया जाए, तो आंकड़ा ढाई सौ से अधिक पहुंच जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि आरोपी दिलशाद साल 2020 में राम मंदिर के उद्घाटन पर बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. इस मामले में उसे जेल भी भेजा गया था.

PFI से जुड़े 10 लोग हिरासत में

लखनऊ में पीएफआई से जुड़े करीब 10 लोग हिरासत में लिए गए हैं. बख्शी तालाब, इटौंजा के साथ-साथ लखनऊ के शहरी इलाकों से भी पीएफआई के मददगार दबोचे गए हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. वसीम और माजिद के नेटवर्क में आए सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. 

बुलंदशहर से एक मौलवी हिरासत में 

यूपी में भी कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. यूपी ATS के साथ-साथ यूपी STF की टीमें भी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हैं. ATS टीम ने बुलंदशहर के स्याना के मोहल्ला चौधरियान से 1 मौलवी को हिरासत में लिया है. मौलवी को एटीएस की टीम साथ ले गई है. गाजियाबाद में 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

बात अगर पीएफआई पर केंद्र सरकार के एक्शन की करें, तो मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से मिली लीड के आधार पर 8 राज्यों की पुलिस ने मंगलवार को PFI के देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की.

दिल्ली में 30 की गिरफ्तारी

इतने बड़े पैमाने पर यह दूसरे राउंड की रेड है. इसमें दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत 8 राज्यों में एक साथ एक्शन हुआ है. राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में अर्ध सैनिक बलों की मौजूदगी में छापेमारी की गई. दिल्ली पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी राज्य असम से 45 से ज्यादा लोगों को उठाया गया है. इसके अलावा 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement