Advertisement

मथुरा: 3 जोन में बांटा गया इलाका, हर एंट्री प्वाइंट पर चेकिंग, 6 दिसंबर से पहले जबर्दस्त सुरक्षा

मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा सकती है, जिससे इलाके की शांति व्यवस्था भंग हो.

मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (फोटो- पीटीआई) मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • मथुरा,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • मथुरा में सुरक्षा बढ़ाई गई
  • तीन जोन में बांटा गया क्षेत्र
  • सभी एंट्री प्वाइंट पर चेकिंग

6 दिसंबर से पहले यूपी के मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर यहां हिन्दूवादी संगठनों ने जलाभिषेक कार्यक्रम का ऐलान किया है. अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन मुस्तैद है और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. 

चार हिन्दूवादी संगठनों- अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास, नारायणी सेना और श्रीकृष्ण मुक्ति दल ने 6 दिसंबर को मथुरा में गैर-पारंपरिक कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन से मांगी है. 

Advertisement

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने प्रशासन परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने की इजाजत मांगी है. हालांकि प्रशासन ने इन संगठनों को ऐसी किसी भी अनुमति देने से इनकार कर दिया है. मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा सकती है, जिससे इलाके की शांति व्यवस्था भंग हो.

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने मथुरा को तीन जोन में बांट दिया है. जिस इलाके में कटरा केशव देव मंदिर और शाही इदगाह आता है, उसे रेड जोन घोषित कर दिया गया है. जहां पर सबसे ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि मथुरा में प्रवेश के हर मार्ग पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा जिले के सभी प्रवेश बिंदुओं पर गहन चेकिंग की जा रही है.

Advertisement

जिले में धारा-144 पहले से ही लागू है. इसके तहत एक स्थान पर चार से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं. 

बता दें कि शाही ईदगाह में हिन्दूवादी संगठनों ने कार्यक्रम का ऐलान तब किया है, जब इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement