Advertisement

कूड़े के ढेर में मोदी-योगी की तस्वीर: मथुरा में बर्खास्त सफाईकर्मी बहाल, समर्थन में उतरे थे सैकड़ों कर्मचारी

पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो कचरा गाड़ी में पाए जाने के बाद नगर निगम के जिस सफाई कर्मचारी को बर्खास्त किया गया था, उसकी सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. दरअसल, राजस्थान के अलवर से आए शख्स ने कचरा गाड़ी में मोदी-योगी की फोटो देखकर वीडियो बनाया था, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

कचरा गाड़ी में थींं पीएम ओर सीएम की तस्वीरें. कचरा गाड़ी में थींं पीएम ओर सीएम की तस्वीरें.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
  • सफाईकर्मी को किया गया था बर्खास्त
  • दोबारा से बहाल हुई सफाईकर्मी की सेवाएं

यूपी के मथुरा में कचरा गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें मिलने के बाद बर्खास्त किए गए सफाईकर्मी की सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं. दरअसल, कूड़े की गाड़ी में देश के पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद संविदा सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया था.

Advertisement

मथुरा में सुभाष इंटर कॉलेज के पास जब मोदी-योगी की फोटो को कूड़े की गाड़ी में ले जाया जा रहा था तो राजस्थान के अलवर से आए शख्स ने गाड़ी रोककर कचरे में पड़ीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो का वीडियो बना लिया. इसके बाद तस्वीरों को कूड़े की गाड़ी से निकालकर उन्हें साफ किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम के आला अधिकारियों ने संविदा सफाई कर्मचारी बॉबी को बर्खास्त कर दिया था.

सफाई कर्मचारी को बर्खास्त करने की खबरें जब सामने आईं तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका खूब विरोध किया. लोगों का कहना था कि इसमें सफाई कर्मचारी की कोई गलती नहीं है. फोटो कहां से कचरे में आई इस बात की जानकारी जब सामने आई ही नहीं तो सफाई कर्मचारी को बर्खास्त किस वजह से किया जा रहा है? सैकड़ों सफाईकर्मी ने भी इसका विरोध करते हुए कहा था कि जल्द ही बर्खास्तगी वापस होनी चाहिए. लोगों द्वारा इसके विरोध के बाद अंतत: सफाई कर्मचारी बॉबी की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. फिलहाल इस बारे में भी जांच की जा रही है कि आखिर ये फोटो कचरा गाड़ी में आई कहां से.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement