Advertisement

जिंदा निकली जमीन में गाड़ दी गई 7 साल की बच्ची

दिल दहला देने वाले मामले में एक ग्रामीण ने जमीन में गाड़ दी गई सात साल की बच्ची को बचाय़ा है. सीतापुर जिले के पास के गांव मानपुर के रहने वाले आलोक कुमार सोमवार की शाम अपने खेत से लौट रहा था, तब उसे मदद के लिए चिल्ला रही बच्ची की आवाज सुनाई दी.

आलोक कुमार के साथ तनु आलोक कुमार के साथ तनु
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

दिल दहला देने वाले मामले में एक ग्रामीण ने जमीन में गाड़ दी गई सात साल की बच्ची को बचाय़ा है. सीतापुर जिले के पास के गांव मानपुर के रहने वाले आलोक कुमार सोमवार की शाम अपने खेत से लौट रहे थे, तभी उसे मदद के लिए चिल्ला रही बच्ची की आवाज सुनाई दी.

बच्ची की आवाज का पीछा करते हुए आलोक गन्ने के खेत के बीचोंबीच जा पहुंचा, जहां उसे जमीन में कुछ हलचल दिखाई दी. आलोक ने तेजी से मिट्टी को हटाना शुरू कर किया. मिट्टी हटाने के बाद उसे अर्ध मूर्छित हालत में सात साल की बच्ची तनु मिली.

Advertisement

आलोक, तनु को लेकर पास के मानपुर पुलिस स्टेशन पहुंचा. लड़की की गर्दन पर कुछ निशान मिले हैं. इनसे ऐसा लगता है कि बच्ची का गला घोंटने की कोशिश की गई है. होश में आने के बाद तनु ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां रेणु अवस्थी के साथ सेमरी गौरा गांव में रहती थी. उसे एक जोड़ा (संबंधी) उसके घर से अपने साथ ले आया था, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया.

सीतापुर के एसपी ने मेल टुडे से कहा, 'तनु ने हमें बताया कि कुछ दिन पहले ही अज्ञात जोड़ा उसे अपने साथ ले गया था, और बाद में उसका गला घोंटने की कोशिश कर उसे गन्ने के खेत में गाड़ दिया. लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं सकी.'

सीतापुर पुलिस तनु के घर का पता लगाने के लिए लखनऊ पुलिस से संपर्क में है. पड़ोसियों के अनुसार पीड़ित और उसके परिवार वालों को 20 अगस्त के बाद किसी ने नहीं देखा. उनके घर में ताला लगा हुआ है. टीवी चैनलों पर खबर प्रसारित होने के बाद तनु की नानी राजरानी ने पुलिस से संपर्क किया.

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रहने वाली राजरानी ने कहा, 'शादी के कुछ महीनों बाद ही रेणु मायके आई और 15 दिनों तक हमारे साथ रही. इसके बाद तनु के साथ रेणु बिना किसी को कुछ बताए चली गई.'

Advertisement

पीड़ित तनु की मां 20 अगस्त के बाद लापता है और पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद तनु अपनी नानी के साथ घर चली गई, जबकि पुलिस उसकी मां की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement