Advertisement

चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर बोलीं प्रियंका- ये जनता की ताकत की जीत

शाहजहांपुर यौन शोषण मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार कर लिए गए हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि एसआईटी को बीजेपी नेता चिन्मयानंद को गिरफ्तार करना पड़ा. जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

  • यौन शोषण के मामले में स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार
  • चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

शाहजहांपुर यौन शोषण मामले में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस गिरफ्तारी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता और पत्रकारिता की ताकत करार दिया है.

प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूंगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती. ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि एसआईटी को बीजेपी नेता चिन्मयानंद को गिरफ्तार करना पड़ा.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा, जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे. बता दें कि इस मामले पर प्रियंका गांधी पहले भी सरकार को घेरती रही हैं.

प्रियंका गांधी ने चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा था कि उन्नाव बलात्कार मामले में बीजेपी सरकार और पुलिस की लापरवाही से आरोपी को सरंक्षण दिए जाने का हश्र सबके सामने है. प्रियंका ने ट्विट कर कहा कि बीजेपी सरकार और उत्तर प्रदेश की पुलिस शाहजहांपुर मामले में वही दोहरा रही है. पीड़िता भय में है लेकिन सरकार पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रही है.

प्रियंका गांधी ने इस मसले पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपी की बीजेपी सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उसका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है. प्रियंका ने कहा, आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर यूपी पुलिस सुस्त क्यों है?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement