Advertisement

कुलदीप सेंगर की तरह चिन्मयानंद को बचाने में जुटी योगी सरकार: कांग्रेस

स्वामी चिन्मयानंद को लेकर कांग्रेस की दो दिग्गज महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके योगी सरकार पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार स्वामी चिन्मयानंद पर कार्रवाई करने के बजाय उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर की तरह ही चिन्मयानंद को बचाने में जुटी है.

स्वामी चिन्मयानंद और सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI) स्वामी चिन्मयानंद और सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस की दो दिग्गज महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस की दोनों नेताओं ने योगी सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार स्वामी चिन्मयानंद पर कार्रवाई करने के बजाय उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर की तरह ही चिन्मयानंद को बचाने में जुटी है.

Advertisement

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चुप्पी साधे हुए हैं. इतना ही नहीं बीजेपी की महिला सांसद भी चिन्मयानंद के मामले पर पूरी तरह से चुप हैं. जबकि पीड़िता कह रही है कि वह आत्महत्या कर लेगी तब उसकी बात सुनी जाएगी. 164 के तहत पीड़िता से 11 घंटे तक पूछताछ तक की गई. इसके बाद भी आरोपी खुला घूम रहा है. ऐसे में क्या वह सूबतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि चिन्मयानंद तीन बार के सासंद रह चुके हैं और एक बार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे हैं. ऐसे में इतने ताकतवर इंसान के अत्याचारों के खिलाफ पीड़िता ने आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई. ऐसे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय शाहजहांपुर के जिला अधिकारी समेत प्रशासन के लोग पीड़िता और उसके परिवार को धमकाने में जुटे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रेप पीड़िता योगी सरकार के रवैए से इस कदर पीड़ित हो गई है कि वह आत्म हत्या कर लेने की बात करने कर रही है. इसी तरह से योगी सरकार ने उन्नाव रेप मामले के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने में जुटी थी. यह तो कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि जिसके हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई की गई. ऐसे में लगता है कि उन्नाव की घटना के बाद भी योगी सरकार ने सबक नहीं लिया है, जिसके चलते स्वामी चिन्मयानंद की न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही उनसे कोई पूछताछ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement