Advertisement

अयोध्या में बने राम मंदिर, मस्जिद कहीं भी बन सकती है: शिया वक्फ बोर्ड

रिजवी के मुताबिक विवाद के तमाम पक्षकारों से उनकी बात हुयी है. उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड को इस मामले में फैसला लेने का पूरा हक है. वसीम रिजवी के मुताबिक ये हिंदुओं की आस्था का सवाल है और मुझे लगता है कि मुसलमानों इस विवाद से पीछे हट जाना चाहिये.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर के मसले पर बातचीत और बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस विवाद का हल सुझाया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर वहीं बनना चाहिये क्योंकि वहां पर रामलला का जन्म हुआ है, मस्जिद तो कहीं भी बन सकती है.

रिजवी के मुताबिक विवाद के तमाम पक्षकारों से उनकी बात हुयी है. उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड को इस मामले में फैसला लेने का पूरा हक है. वसीम रिजवी के मुताबिक ये हिंदुओं की आस्था का सवाल है और मुझे लगता है कि मुसलमानों इस विवाद से पीछे हट जाना चाहिये. हिन्दुस्तान का मुसलमान बिल्कुल फसाद नहीं चाहता, कुछ लोग हैं जो लोग ना तो पक्षकर हैं, बस इसके नाम पर दुकान चला रहे हैं.

Advertisement

अपनी कौम के ही कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए रिजवी ने कहा कि कुछ ऐसे मुल्ला हैं जो माहौल खराब करना चाहते हैं, लेकिन देश की आवाम ऐसा कतई नहीं चाहती. रिजवी ने कहा कि विवादित स्थल सुन्नी वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी ही नहीं है. कुछ बाहरी ताकतें हैं जो हिंन्दुस्तान का माहौल खराब कर रही हैं. इसकी जांच होनी चाहिये कि आखिर क्यों नही अब तक बातचीत शुरू हो पाई है.

सुन्नी बोर्ड पर तंज कसते हुये रिजवी ने कहा कि जब उनकी चीज ही नहीं है तो उनको किसी भी तरह मामले में दखल का हक नहीं है. रिजवी का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट की डेट से पहले विवाद का कोई हल निकल आयेगा. सबसे खास बात ये कि चाहे जो फैसला हो विवादित जगह के बदले जो मस्जिद बनेगी वह बाबर के नाम पर नहीं बनेगी. अयोध्या में जो भी मस्जिद बनेगी अमन के नाम पर बनेगी और मुस्लिम आबादी में बनेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement